‘कोस्टार से बढ़कर थे शम्मी कपूर’ आशा पारेख ने अपने ‘चाचू’ को किया याद, सुनाए दिलचस्प किस्से
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने कई शानदार फिल्मों में काम किया था. वे सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामा’ पर गेस्ट बनकर पहुंचीं, तो उन्होंने फिल्मी दुनिया के अनसुने किस्से सुनाए. आशा पारेख ने दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर को याद करते हुए कहा कि वह उनके परिवार की तरह थे, जिन्हें वे ‘चाचू’ कहकर बुलाती थीं. आशा ने शम्मी कपूर के साथ मशहूर फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ में काम किया था. उन्होंने कहा, ‘पसंदीदा को-स्टार चुनना मुश्किल है, लेकिन शम्मी जी के साथ काम करना हमेशा से ही एक खास तरह का अनुभव रहा है. वे कोस्टार से कहीं बढ़कर थे. वह मेरे लिए परिवार की तरह थे. मैं उन्हें प्यार से ‘चाचू’ कहती थी.’
आशा पारेख ने आगे कहा, ‘सहज तालमेल की वजह से काम करना आसान हो गया था. उनके काम करने का तरीका बहुत अलग था. उनकी सबसे खास बात यह थी कि जब भी उन पर कोई गाना फिल्माया जाता था, तो ऐसा लगता था कि जैसे संगीत उनके पूरे शरीर में बह रहा हो.’ कोरियोग्राफी पर बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘हमारे पास डांस सीक्वेंस के लिए कोई डांस मास्टर नहीं था. हमने सब कुछ खुद ही कोरियोग्राफ किया. वे कहते थे, ‘तुम यह करो’ और मैं जवाब देती थी, ‘मैं वह करूंगी’ और स्टेप्स बड़े ही आराम से किए जाते थे. वह बहुत एनर्जेटिक थे.’
85 से ज्यादा फिल्मों में किया कामविजय आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ में हेलेन, प्रेमनाथ, इफ्तिखार और प्रेम चोपड़ा भी सपोर्टिंग रोल में हैं. आशा पारेख की बात करें तो उन्होंने चार दशक से ज्यादा लंबे करियर में 85 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 1952 में ‘मां’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी. बाद में अभिनेत्री को ‘दिल देके देखो’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘भरोसा’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘दो बदन’, ‘कटी पतंग’, ‘उपकार’, ‘कारवां’, ‘आन मिलो सजना’ और ‘कालिया’ जैसी फिल्मों में देखा गया.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 21:53 IST