Shamshera New Poster: माथे में तिलक-हाथ में हंटर, खाकी वर्दी में संजय दत्त का खूंखार अवतार
‘शमशेरा’ (Shamshera) रणबीर कपूर और संजय दत्त की वो फिल्म जो इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का जबरदस्त टीजर मेकर्स ने 22 जून को रिलीज कर दिया है और ट्रेलर कल यानी 24 जून को रिलीज किया जाएगा, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइडटेड हैं. मेकर्स ने कुछ देर पहले ‘शमशेरा’ का नया पोस्टर (Shamshera New Poster) जारी किया है. मेकर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए ‘दरोगा शुद्ध सिंह’ यानी संजय दत्त का लुक (Sanjay Dutt As Evil Daroga Shuddh Singh) रिवील करके फैंस को रोमांचित कर दिया है.
‘शमशेरा’ (Shamshera) के ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने नया पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर में संजय दत्त का खूंखार अवतार सामने आया है. छोटे-छोटे बालों के साथ चेहरे पर दाढ़ी और ताव देने वाली मूंछे संजय दत्त के लुक को धांसू बना रही हैं. इसके साथ माथे पर महादेव का तिलक और हाथ में हंटर लिए ‘बॉलीवुड के बाबा’ गदर लग रहे हैं.
फिल्म के इस नए पोस्टर को यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलग-अलग तीन भाषाओं में शेयर किया है. इसके अलावा संजय दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शमशेरा’ से अपना ये लुक शेयर किया है.
एविल कभी इतना अच्छा नहीं देखा- दरोगा शुद्ध सिंह. शमशेरा ट्रेलर कल… फिल्म #शमशेरा के साथ 22 जुलाई को अपने नजदीकी थिएटर में मनाए #YRF50.
ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी भी फिल्म में नजर आएंगे.
इस फिल्म की घोषणा साल 2018 में हुई थी. फिल्म के जरिए रणबीर कपूर करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ‘शमशेरा’ के अलावा रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगे, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन पहली बार शेयर करेंगे. ये दोनों फिल्म रणबीर की मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ranbir kapoor, Sanjay dutt, Shamshera
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 13:02 IST