Shani Jayanti 2025: शनि धाम में 24-26 मई को श्री शनिदेव जयंती महोत्सव

Last Updated:May 21, 2025, 19:58 IST
Shani Jayanti 2025: श्रीगंगानगर के शिंगणापुर शनि धाम में 24-26 मई को 17वें वार्षिकोत्सव और शनि जयंती पर कई कार्यक्रम होंगे. तीन दिन तक भण्डारा, महाआरती और भोग की व्यवस्था की जाएगी.X
shani jayanti 2025
हाइलाइट्स
शनि धाम में 24-26 मई को 17वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा.तीन दिन तक भण्डारा, महाआरती और भोग की व्यवस्था होगी.5100 दीपों से महाआरती और पंचमेवा का भोग लगाया जाएगा.
Shanidev Jayanti Mahotsav: हनुमानगढ़ रोड पर स्थित चिन्तपूर्णी माता मन्दिर के सामने सिद्ध श्री शिंगणापुर शनि धाम श्री नवग्रह एवं दक्षिणमुखी श्री बालाजी मन्दिर का 17वां वार्षिकोत्सव और न्याय के देवता श्री शनिदेव की जयंती 24 से 26 मई तक मनाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. श्री शनि जयंती पर 26 मई को देर रात तक कार्यक्रम चलेंगे और तीन दिन तक बाबा का अटूट भंडारा लगेगा. मन्दिर के मुख्य पुजारी प्रदीप भार्गव ने बताया कि आयोजन के दौरान बाबा को रोज सुबह-शाम फलों की सवामणी और इमरती का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा. साथ ही 5100 दीपों से श्री शनिदेव महाराज की महाआरती और पंचमेवा का भोग चढ़ाया जाएगा. मन्दिर के संचालक पवन ने बताया कि इस अवसर पर मन्दिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा और श्री शनिदेव का सुन्दर श्रृंगार किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत 24 मई, शनिवार सुबह 8.15 बजे हवनयज्ञ से होगी. फिर सुबह 10 बजे से शनि शिला पर अखंड तेल धारा और शाम 7.15 बजे संगीतमय अखंड श्री शनि नाम जाप, संकीर्तन और महाआरती होगी, जिसके बाद श्रद्धालुओं को श्री शनिदेव के आशीर्वाद रूप में अभिमंत्रित सिद्ध श्री शनि छल्ला प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़े
ठाकुर जी को तपती गर्मी से बचाने के लिए अनूठी पहल, खस के बंगले में विराजमान, भोग में भी किया बदलाव
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
5100 दीपों की महाआरती…श्री शिंगणापुर शनि धाम का 17वां वार्षिकोत्सव