Shani Louk who Hamas terrorists paraded semi naked is said to be alive | हमास आतंकियों ने जिस जर्मन लड़की को अर्धनग्न कर घुमाया उसकी माँ का बड़ा दावा! बेटी के ज़िंदा होने की कही बात
Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग बढ़ती ही जा रही है। हमास आतंकियों ने जिस जंग को शुरू किया था, इज़रायली सेना अब उस जंग को आगे बढ़ाते हुए गाज़ा स्ट्रिप और उसके आसपास के इलाकों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। जंग की शुरुआत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हमास आतंकी एक पिकअप ट्रक में एक जर्मन लड़की को अर्धनग्न अवस्था में घुमाते हैं। हाल ही में उस लड़की की माँ ने एक बड़ा दावा किया है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग का आज पांचवा दिन शुरू हो गया है। 7 अक्टूबर को हमास के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुई जंग अब काफी भीषण हो चुकी है। इस जंग को 4 दिन पूरे हो गए हैं और हमास के हमले से इज़रायल में मरने वालों का आंकड़ा 1,200 पार कर चुका है। हमास ने करीब 150-200 लोगों को बंधक भी बना लिया है, जिनमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। दूसरी तरफ इज़रायल की गाज़ा स्ट्रिप पर जवाबी कार्रवाई में करीब 1,000 फिलिस्तीनियों की अब तक मौत हो चुकी है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर हमला जारी है।
जंग की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में हमास आतंकी एक जर्मन लड़की को अर्धनग्न अवस्था में पिकअप ट्रक में घुमाते हैं। पहले खबर आई थी कि उस लड़की के साथ मारपीट और रेप किया गया था और फिर उसे मारकर पिकअप ट्रक में घुमाया गया था। पर अब हाल ही में उसकी माँ ने एक बड़ा दावा किया है।