पाकिस्तान की टीम को घर में घुसकर मारा, शंटो बोले- डेढ महीने से संघर्ष चल रहा है, बांग्लादेशी फैंस के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आएगी
रावलपिंडी. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. यह दौरा बांग्लादेश के लिए यादगार बन गया. पहला मैच जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली बार मेहमान टीम ने जीत का स्वाद चखा और दूसरा मुकाबला जीतकर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर वो कमाल कर दिखाया जो इससे पहले कोई भी बांग्लादेश का कप्तान नही कर पाया था. मुश्किल दौर के गुजर रहे देश के लिए यह जीत चेहरे पर मुस्कान लेकर आई.
पाकिस्तान के खिलाफ जिस टीम ने कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था उसने घर में घुसकर उसे मात दी. दोनों ही टेस्ट मैच में बांग्लादेश का खेल जबरदस्त था. अपने घर पर खेलने के बाद भी पाकिस्तान की टीम बेबस नजर आई. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो का मानना है कि उनकी टीम की पाकिस्तान पर टेस्ट सीरीज की पहली जीत मौजूदा कठिनाइयों के बीच देश के लोगों को मुस्कुराने का मौका देगी.
Bangladesh team celebrates with the trophy after securing their first-ever Test series win against Pakistan.
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC2 pic.twitter.com/qJtfXccjrs
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 3, 2024