Entertainment
Sharad Kapoor Once yearned for roll now owner of many restaurants | Sharad Kapoor: कभी एक रोल के लिए तरसता था ये एक्टर, आज करोड़ों का है मालिक, मुंबई, बंगलुरु जैसे कई शहरों में है रेस्टोरेंट्स

मुंबईPublished: Jul 16, 2023 06:52:32 pm
Sharad Kapoor Shocking Untold Real Story: बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव वाले दौर से गुजर चुके हैं। शुरुआती से लेकर करिअर के बीच पड़ाव में भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और एक दिन वह रातोंरात स्टार बन गए।
बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर
Sharad Kapoor Shocking Untold Real Story: एक्टर शरद कपूर 90 के दशक के एक जाना पहचाना चेहरा हैं। कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। शरद के हिस्से में ज्यादातर विलेन और ग्रे शेड के रोल मिले, जिनमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की। इस दौरान उनका करियर आगे बढ़ और फिर वे लाइमलाइट से दूर होते चले गए।