Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा की तबीयत कैसी है, बिहार सरकार की आर्थिक मदद के वादे का क्या हुआ? – Sharda Sinha Health Update Condition Still Critical Son Anshuman Bihar Government Financial Support Promise

नई दिल्ली/पटना. बिहार की स्वर कोकिला और छठ गीत की पर्याय मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा को दिल्ली के पर्सनल वार्ड में रखा गया है. पहले उनका इलाज दिल्ली AIIMS के ICU में चल रहा था. फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि उनकी तबीयत में मामूली सुधार हुआ है. वह अभी भी ठीक से खड़ी नहीं हो पा रही हैं. हालांकि, पहचानने में कोई खास दिक्कत नहीं है. अंशुमन ने बताया कि बिहार सरकार ने आर्थिक मदद की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला है. उनका कहना है कि दिल्ली स्थित बिहार भवन के एक अधिकारी एक बार शारदा सिन्हा का हालचाल जानने आए थे. बाकी फोन से ही बात होती है.
जानकारी के अनुसार, पद्मभूषण शारदा सिन्हा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दिल्ली एम्स में उनका लगातार इलाज जारी है. लोक गायिक के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि पिछले 13 दिनों से इलाज जारी है. साथ ही कहा कि बिहार सरकार की तरफ से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया था. हालांकि, अभी तक पैसा नहीं मिला है. शारदा सिन्हा की हालत देखते हुए परिजनों की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं. बता दें कि शारदा सिन्हा को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने के बाद उनका लगातर दिल्ली में इलाज चल रह है.
शारदा सिन्हा की तबीयत पर बड़ा अपडेट, एम्स के आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में की गईं शिफ्ट
अभी तक लाखों रुपये खर्चशारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बताया कि पहले उन्हें ILBS में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया. फिलहाल एम्स में तकरीबन दो सप्ताह से इलाज चल रहा है. अंशुमन ने आगे बताया कि ILBS अस्पताल में 6 से 7 लाख रुपये खर्च हुए थे और एम्स में अभी तक 5 से 6 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. अंशुमन कहा कि बिहार सरकार की तरफ से आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई पैसा नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि दवा के हेवी डोज का असर भी देखा ज रहा है.
छठ पूजा पर शारदा सिन्हा का गीतबिहार कोकिला शारदा सिन्हा की तबीयत खराब होने के कारण उनको दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. इस बीच लोग गायिका शारदा सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर छठ पूजा का एक गीत का ऑडियो जारी हुआ. उस गीत को बड़ी संख्या में लोगों ने सुना. शारदा सिन्हा के प्रशंसक उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली एम्स के मेडिकल ऑंकोलॉजी वार्ड में उनका इलाज कराया जा रहा है.
(पटना से रजनीश का इनपुट)
Tags: Bihar News, Delhi AIIMS, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 21:50 IST