शार्दुल ठाकुर बन गए पापा, नए साल से पहले भारतीय ऑलराउंडर के घर आई खुशियां

Last Updated:December 21, 2025, 21:29 IST
Shardul Thakur Mittali Parulkar welcomes baby boy: नए साल से पहले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के घर खुशियां आई हैं. शार्दुल पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया है. शार्दुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को इस खुशखबरी की जानकारी दी.
शार्दुल ठाकुर बने पिता.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिता बन गए हैं. नए साल से पहले उनके घर किलकारी गूंजी है. शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया. शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए फैंस तक खुशखबरी पहुंचाई कि उनके घर में बेटे का आगमन हुआ है. बता दें कि दो साल पहले 2023 में शार्दुल और मिताली की शादी हुई थी. मिताली और शार्दुल एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. कई सालों तक डेट करने के बाद 27 फरवरी, 2023 को उन्होंने मुंबई शादी रचाई.
शार्दुल ने किया पोस्टशार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा हुआ है, ‘हमें एक बेटा हुआ है. दुनिया में आपका स्वागत है.’ शार्दुल ने पत्नी संग कुछ फोटोज भी पोस्ट की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘माता-पिता के दिल में छिपा, खामोशी, विश्वास और अथाह प्यार से सुरक्षित. हमारा छोटा सा सीक्रेट आखिरकार आ गया है. स्वागत है, प्यारे बेटे, वह सपना जिसे हमने 9 खूबसूरत महीनों तक चुपचाप संजोए रखा.’
View this post on Instagram



