Shardul Thakur lethal bowling take 5 wicket haul in SMAT: शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार गेंदबाजी करते हुए अपना पंजा खोला

Last Updated:December 02, 2025, 17:03 IST
Shardul Thakur Bowling: सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी के एलीट ग्रुप ए में मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने अपनी घातक गेंदबाजी से तबाही मचा दी. शार्दुल ने असम के खिलाफ मुकाबले में अपने स्पेल की पहली 7 गेंद यानी 1.1 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए. शार्दुल की इस दमदार गेंदबाजी से मुंबई की टीम ने बड़ी जीत हासिल की.
शार्दुल ठाकुर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लिए 5 विकेट
नई दिल्ली: अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से धूम मचा दी. शार्दुल ने असम के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. सिर्फ इतना ही नहीं, शार्दुल ने अपनी स्पेल के पहली 7 गेंद में ही असम के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. शार्दुल की इस घातक गेंदबाजी के दमपर ही मुंबई की टीम ने असम के खिलाफ 98 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
शार्दुल के अलावा गेंदबाजी में मुंबई के लिए साइराज पाटिल और अथर्व अंकोलेकर ने भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. पाटिल ने तीन ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अंकोलेकर ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर 2 सफलता हासिल की. इसके अलावा शम्स मुलानी ने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 1 विकेट झटके.
मुंबई के लिए बल्लेबाजी में चमके सरफराज
वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए सरफराज ने कमाल का खेल दिखाया. सरफराज खान ने मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 8 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने भी 33 गेंद में 42 रनों का योगदान दिया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंद में 20 रनों की दमदार पारी खेली. बल्लेबाजों के इस दमदार खेल के बदौलत मुंबई की टीम ने असम के सामने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.
असम की बल्लेबाजी रही साधारण
वहीं असम की बल्लेबाजी की बात करें तो वह बहुत ही साधारण रही. असम ने सिर्फ चार रन के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे. फिर क्या था, इस शुरुआती झटके से असम की टीम उबर नहीं पाई और देखते ही देखते 19.1 ओवर में 122 रन बनाकर सिमट गई. असम की तरफ से शिबशंकर राय ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज असम के लिए क्रीज पर समय नहीं बिता पाया, जिससे टीम को 98 रनों से करारी हार मिली.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 17:03 IST
homecricket
7 गेंद में 8 रन और 4 विकेट! शार्दुल की बवाल बॉलिंग, अकेले आधी टीम को निपटाया



