करिश्मा कपूर के बच्चों संग संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव का पोस्ट वायरल- ‘हमारी दुआ सुरक्षा के लिए…’

Last Updated:October 24, 2025, 17:15 IST
Priya Sachdev Post Amid Controversy : संजय कपूर की करोड़ों की संपत्ति को लेकर करिश्मा कपूर के बच्चों और प्रिया सचदेव के बीच कानून विवाद कायम है. इस बीच, प्रिया सचदेव कपूर ने घर पर हवन करवाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हवन की तस्वीरें शेयर करके अपने दिल की बात कही.
ख़बरें फटाफट
करिश्मा कपूर के बच्चों ने वसीयत को फर्जी बताया है. (फोटो साभार: Instagram@priyaskapur)
नई दिल्ली: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर संग संपत्ति विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. यह विवाद संजय की अचानक मौत के बाद 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के उत्तराधिकार को लेकर है. संजय की पहली पत्नी करिश्मा कपूर से उनके बच्चे समायरा और कियान ने दिल्ली हाईकोर्ट में वसीयत को चुनौती दी और उसे फर्जी बताया. कानूनी विवाद के बीच, प्रिया सचदेव कपूर ने बताया कि उन्होंने घर पर हवन किया, जिसमें उनके बेटे अजारियस ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह हवन ‘सुरक्षा, शांति और संपन्नता’ के लिए था और संजय कपूर की विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही.
प्रिया सचदेव ने घर पर किया हवन
प्रिया सचदेव ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हवन की कई तस्वीरें शेयर कीं. वह पहली तस्वीर में अपने बेटे अजारियस के साथ हवन करती नजर आ रही हैं, उनके चारों ओर दोस्त, सहकर्मी और करीबी बैठे दिखे. एक अन्य तस्वीर में अजारियस को हवन का हिस्सा बनते दिखाया गया है. उन्होंने संजय कपूर की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपने बेटे को आरती में मदद कर रहे हैं. प्रिया ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी हुआ सुरक्षा, शांति और संपन्नता के लिए है. आपकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए.’
(फोटो साभार: Instagram@priyaskapur)
संजय कपूर की जयंती पर प्रिया सचदेव का पोस्टप्रिया ने संजय की जयंती (15 अक्टूबर) पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया. उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके साथ बिताए गए सबसे प्यारे पल दिखाए गए. दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में करिश्मा कपूर के बच्चे समायरा और कियान भी शामिल थे. प्रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘महान व्यक्ति जो भी कार्य करता है, अन्य लोग उसको फॉलो करते हैं. वह जिस भी रास्ते पर चलता है, दुनिया उसको फॉलो करती है. जो व्यक्ति मकसद और प्रेम के साथ जीता है, वह कभी नष्ट नहीं होता, क्योंकि जो लोग भक्ति के साथ सेवा करते हैं, उनमें दिव्यता निवास करती है.— भगवद गीता.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 24, 2025, 17:15 IST
homeentertainment
करिश्मा कपूर के बच्चों संग संपत्ति विवाद के बीच प्रिया सचदेव का पोस्ट वायरल



