Business

इस साल अब तक 25 फीसदी चढा देश के सबसे बड़े बैंक का शेयर, क्‍या आगे भी जारी रहेगी तेजी? ब्रोकरेज से जानिए

नई दिल्‍ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों ने 2025 में निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने कैलेंडर वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 25% की जोरदार बढ़त दर्ज की है और इसने निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंकों को पछाड़ दिया है. एसबीआई शेयर में तेजी पिछले कुछ वर्षों से जारी है. साल 2023 में इस शेयर में 5% का उछाल आया था तो 2024 इसने 23% रिटर्न दिया था. एसबीआई शेयर में तेजी आगे भी जारी रह सकती है, ऐसा ब्रोकरेज का अनुमान है. यही वजह है कि ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए, एचएसबीसी, एक्सिस सिक्‍योरिटीज और नोमूरा ने एसबीआई शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है.

SBI शेयर में आई रैली की वजह बैंकिंग सेक्टर में मौलिक सुधार, आर्थिक स्थिरता और बेहतर क्रेडिट साइकल है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर संस्थागत निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी भी SBI की वैल्यूएशन को सपोर्ट कर रही है. बाजार जानकारों का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बने रहने, हाल में हुए GST स्लैब कटौती से उपभोक्ता खर्च में उछाल की संभावना और भारतीय रिजर्व बैंक का FY26 में GDP ग्रोथ 6.8% और FY27 में 6.6% रहने का अनुमान बैंकिंग सेक्‍टर के लिए सकारात्‍मक वातावरण तैयार कर रहा है और इसका सबसे ज्‍यादा फायदा एसबीआई को होगा.

एसबीआई की जारी रहेगी ग्रोथ

SBI अपनी संरचनात्मक बढ़त को लगातार साबित कर रहा है. Q2 में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर 7 बेसिस पॉइंट बढ़ा. बैंक का CASA रेशियो 36.9% है, CASA मार्केट शेयर 23% और कुल डिपॉज़िट मार्केट शेयर 22% से अधिक है. मजबूत बैलेंस शीट और डिपॉज़िट फ्रैंचाइज़ के दम पर SBI इंडस्ट्री से तेज बढ़ने की क्षमता रखता है. फोर्ट कैपिटल के पराग ठक्कर का कहना है कि एसबीआई बैंक की ₹43 लाख करोड़ की लोन बुक भारत की कुल लोन बुक का लगभग 23–24% है, जबकि SBI अभी भी 12–14% की गति से बढ़ रहा है और क्रेडिट कॉस्ट मात्र 50 बेसिस पॉइंट है.

ठक्‍कर का कहना है कि FY27 में बैंक का EPS ₹85, बुक वैल्यू ₹585 और सहायक कंपनियों का मूल्य ₹280 होगा, जो यह दर्शाता है कि स्टॉक केवल 1.1x बुक वैल्यू पर ट्रेड हो रहा है, जबकि इसका रिटर्न ऑन एसेट (RoA) 1.2% है और 1.3% की ओर बढ़ रहा है. ठक्कर ने कहा कि SBI का शेयर अगले एक साल में ₹1,150 तक पहुंचना पूरी तरह संभव है.

एसबीआई शेयर का टारगेट प्राइस क्‍या है?

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद CLSA ने अपना ‘Accumulate’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹1,170 कर दिया, जो मौजूदा स्तर से करीब 20% अपसाइड दर्शाता है. एक्सिस सिक्योरिटीज भी एसबीआई पर ‘Buy’ रेटिंग बनाए हुए. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक मजबूत ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रखने की स्थिति में है, जहां न ग्रोथ पर और न एसेट क्वालिटी पर कोई चिंता दिख रही है.

HSBC ने भी स्टॉक पर पॉजिटिव दृष्टिकोण रखते हुए अपनी Buy कॉल दोहराई और टारगेट प्राइस ₹960 से बढ़ाकर ₹1,110 कर दिया. ब्रोकरेज के अनुसार, मजबूत कोर प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) ट्रेंड SBI को अधिक वैल्युएशन मल्टीपल्स दिला सकता है. नोमुरा का अनुमान है कि SBI FY27–FY28 में 1.1% RoA और 16% RoE हासिल करेगा. बेहतर RoE आउटलुक की वजह से बैंक की वैल्युएशन मल्टीपल बढ़ाई गई है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj