Business

करोड़पति बनाने वाले शेयर, जिन्होंने 10,000 रुपये भी लगाए, उनकी खुल गई किस्मत, पुश्तें खाएंगी

Last Updated:November 27, 2025, 14:54 IST

Crorepati Stocks- शेयर बाजार में मोटा पैसा वो लोग कमाते हैं, जो धैर्य रखते हैं और लॉन्‍ग टर्म के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट करते हैं. ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की ‘करोड़पति शेयरों’ की लिस्‍ट इसका जीता-जागता उदाहरण है. ब्रोकरेज ने दस ऐसे शेयरों के बारे में बताया है, जिन्‍होंने 28 साल में ही 10 हजार रुपये को 1.35 करोड़ रुपये से लेकर 19 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. Crorepati stocksc, multibagger share, Best long-term stocks, CLSA multibagger report, share market, high return share, करोड़पति स्टॉक्स, मल्टीबैगर शेयर, बेस्ट लॉन्ग-टर्म स्टॉक्स, CLSA मल्टीबैगर रिपोर्ट, शेयर मार्केट, हाई रिटर्न शेयर

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक ये शेयर 1,35,000% से लेकर 19,00,000% तक उछले हैं, यानी 1,350 गुना से लेकर 19,000 गुना तक की चौंका देने रिटर्न दिया है. CLSA ने मज़ाक में कहा कि काश उसके पास टाइम मशीन होती, ताकि वह 1998 में इन स्टॉक्स को खरीद पाता. इन “करोड़पति शेयरों” पर ब्रोकरेज हाउस का नजरिया आज भी काफी हद तक सकारात्मक है.

वेस्‍टलाइफ वुडवर्क्‍स (Westlife Foodworks) के शेयर ने सबसे ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 1998 में इसकी कीमत 0.03 रुपये थी जो अब बढ़कर 575 रुपये पहुंच है. यानी का नाम आता है, जिसने 28 साल में 19,17,039% रिटर्न. इस मल्‍टीबैगर शेयर ने 28 साल में 10,000 रुपये को 19.17 करोड़ रुपये में बदल दिया है.

Havells India और आयशर मोटर्स ने भी पिछले 28 वर्षों में जमकर पैसा बरसाया है. हैवल्‍स ने इस अवधि में 6,58,600% और Eicher Motors ने 4,81,000% रिटर्न दिया है. इतने रिटर्न से 10,000 रुपये क्रमशः 6.59 करोड़ और 4.81 करोड़ में बदल गए.

Add as Preferred Source on Google

बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नाम भी करोड़पति बनाने वाले शेयरों की लिस्‍ट में शामिल है. बजाज फाइनेंस ने पिछले 28 वर्षों में 4,10,131% और कोटक महिंद्रा बैंक ने 2,37,303% का शानदार रिटर्न दिया है. इनके दमदार प्रदर्शन से 10,000 रुपये कई गुना बढ़कर करोड़ों में बदल गए.

संवर्धन मदरसन शेयर ने भी पिछले 28 वर्षों में खूब पैसा बरसाया है. इस अवधि में इस शेयर की कीमत 2,22,327% चढी है. इसी तरह भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स शेयर का का भाव 1,65,600%) उछाल है. इसका मतलब है कि इन दोनों शेयरों में अगर किसी ने 28 साल पहले 10 हजार रुपये लगाए थे तो अब उन्‍हें एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा ही मिल रहा है.

टाइटन कंपनी का नाम भी करोड़पति बनाने वाले शेयरों की लिस्‍ट में शामिल है. टाइटन कंपनी शेयर की कीमत 1998 से अब तक 1,47,119% चढ चुकी है. इसी तरह श्री सीमेंट के शेयर ने भी 1,43,957% रिटर्न दिया है.

मणापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने पिछले 28 वर्षों में 1,35,225% रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि इस मल्‍टीबैगर शेयर में 1998 में 10,000 रुपये लगाना वाला आज करोड़पति है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 27, 2025, 14:54 IST

homebusiness

करोड़पति बनाने वाले शेयर, जिन्होंने 10,000 रुपये भी लगाए, उनकी खुल गई किस्मत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj