शार्क टैंक राजस्थान के इन 2 भाईयों का जलवा, गरीबी में बना डाली गजब की मशीन, मिली 1 करोड़ की फंडिग

Last Updated:March 04, 2025, 11:28 IST
जयपुर के देवेंद्र और भूपेंद्र टेलर ने किसानों के लिए सस्ते और उपयोगी उपकरण बनाए, जिससे खेती आसान हो गई. शार्क टैंक इंडिया में प्रस्तुति देकर 1 करोड़ की फंडिंग प्राप्त की.X
देवेंद्र और भूपेंद्र टेलर
हाइलाइट्स
जयपुर के देवेंद्र और भूपेंद्र ने सस्ते कृषि उपकरण बनाए.शार्क टैंक इंडिया से 1 करोड़ की फंडिंग मिली.पावर रीपर से फसलों की कटाई आसान और सस्ती हुई.
काजल मनोहर/जयपुर. कहते हैं अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही जयपुर जिले के छोटे से गांव बिचून में रहने वाले दो भाइयों ने कर दिखाया है. बिचून गांव के देवेंद्र और भूपेंद्र टेलर किसानों के लिए ऐसे उपकरण बना रहे हैं जो सस्ते और अधिक उपयोगी हैं. वे मशीन टूल्स के रेनोवेशन से किसानों का पैसा और समय दोनों बचाकर खेती-किसानी को आसान बना रहे हैं. अपने काम को लेकर वे SHARK TANK INDIA शो में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं.
कोरोना ने बदली जिंदगीबिचून के सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले दोनों भाइयों की रुचि शुरू से ही कृषि क्षेत्र में थी. उन्होंने एग्रीकल्चर के एरिया से बारहवीं पास की थी. इसके बाद भूपेंद्र ने 5-6 साल तक अलग-अलग एग्रीकल्चर कंपनियों में काम किया. देवेंद्र ने फिर प्राइवेट कंपनी में भी काम किया और फिर जब कोरोना आया तो तनख्वाह में कटौती होने लगी. इस कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा. इससे परेशान होकर वे 2020 में अपने घर आ गए. इसके बाद दोनों ने पारंपरिक मशीन टूल्स में बदलाव करना शुरू किया और साल 2020 में ही उन्होंने RBD मशीन टूल नाम से अपनी कंपनी रजिस्टर करवाई. 1 जनवरी 2021 में सेल्स में कदम रखा. अपने इनोवेशन के कारण इन्हें ‘शार्क टैंक इंडिया’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया और यहां से इन्हें 1 करोड़ की फंडिंग मिली. इसके बाद दोनों भाइयों ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
टूल्स में यह है खासदेवेंद्र टेलर ने बताया, हमने देश का पहला सीट वाला पावर रीपर बनाया है. इससे फसलों की कटाई काफी आसान हो गई है. यहां एक एकड़ की कटाई में 10 से 15 हजार रुपए लगते हैं, हमारा पावर रीपर एक एकड़ की कटाई एक घंटे में 100 रुपए के एक लीटर डीजल में कर देता है. भूपेंद्र-देवेंद्र का मकसद है कि ऐसे टूल्स बनाना जो किसानों की उत्पादक क्षमता को बढ़ाएं और उनकी आय को बेहतर करें. इसके अलावा उन्होंने चारा काटने की मशीन, किसानों के लिए टॉर्च, कटर मशीन, फसल में दवा छिड़काव करने की मशीन सहित अनेकों मशीन बनाई हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 11:28 IST
homebusiness
राजस्थान के इन 2 भाईयों का जलवा, गरीबी में बना डाली गजब की मशीन, पढ़ें कहानी