Entertainment

शशि कपूर की हीरोइन, पहली ही फिल्म से बनीं स्टार, प्यार में मिला धोखा, जवानी में ही हुई मौत, नसीब नहीं हुए 4 कंधे

नई दिल्ली. बॉलीवुड की चकाचौंध में न जाने कितने सितारे चमकते हैं और बुझ जाते हैं. कुछ लोग अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं तो कोई तो कुछ दरबदर भटकते रहते हैं और उनकी जिंदगी दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हो जाती है. बॉलीवुड की एक ऐसी ही अदाकारा थीं विमी. विमी बॉलीवुड की उन चंद हीरोइनों में से एक हैं, जिन्होंने 60 और 70 के दशक में बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करके अपनी लोकप्रियता को आसमान तक पहुंचाया. लेकिन इसके बाद भी इनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों उतार-चढ़ाव के साथ किसी भी अच्छे मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं.

क्या आप जानते हैं कि इतनी फेमस और खूबसूरत होने के बावजूद भी इनकी जिंदगी हमेशा कभी खुशियां ठहर नहीं पाईं. सबकुछ होते हुए भी वह अपने जीवन के सुख को भूख नहीं पाए भोग नहीं पाईं. लग्जरी लाइफ जीने वालीं, उस दौरा में हजारों रुपए कमाने वालीं ये एक्ट्रेस कैसे कुछ ही सालों में ऐसे बर्बाद हुईं कि इनका फिल्मी सफर खत्म हो गया और वेश्यावृत्ति जैसे काम में लिप्त हो गए हो गईं. क्या आप यकीन करेंगे कि महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली इस अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को चार कंधे तक नसीब नहीं हुए थे

पहली नजर में खूबसूरती के कायल हो गए थे म्यूजिक डायरेक्टरविमी का जन्म 1943 को जालंधर, पंजाब में हुआ. कम उम्र में ही विमी की शादी उस जमाने के मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट के बेटे शिव अग्रवाल से हो गई. विमी के पेरेंट्स इनकी शादी के खिलाफ थे. इस शादी से विमी को 2 बच्चे हुए. कलकत्ता में पति के साथ एक पार्टी में पहुंचीं तो उनकी मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर रवि से हुई. रवि, विमी की खूबसूरती के कायल हो चुके थे. रवि ने विमी से कहा, ‘आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करतीं’? जवाब मिला- ‘मैं दो बच्चों की मां हूं, मुझे फिल्मों में काम कौन देगा?’ रवि ने विमी और उनके पति शिव को मुंबई बुलाया और फिर उनकी मुलाताक बीआर चोपड़ा से करवाई. यहीं बीआर चोपड़ा ने इन्हें पहली फिल्म ‘हमराज’ का ऑफर दिया.

ससुराल वालों के खिलाफ जाकर चुका करियरससुरालवाले नहीं चाहते थे कि विमी फिल्मों में काम करें, लेकिन इन्हें पति का सपोर्ट मिला. पति को उनके माता-पिता की बात भी नहीं मानी तो उनके माता-पिता ने उन्हें जायदाद से बेदखल कर घर से निकाल दिया गया. अब घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी विमी के कंधों पर आ चुकी थी. 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमराज’ से विमी ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. फिल्म में राजकुमार, सुनील दत्त और मुमताज लीड रोल में थे, लेकिन ज्यादातर लोगों की नजर विमी की खूबसूरती पर थी.

70s star Actress vimi, vimi Actress, vimi Films, vimi Hit Movies, vimi tragic life story, vimi Lovelife, how vimi pushed into prostitution, vimi death, how vimi died, vimi dead body pushed in Thela, vimi funeral, vimi family, vimi funeral daughter, vimi Son, vimi funeral Husband, विमी, 70 के दशक की एक्ट्रेस विमी
बीआर चोपड़ा ने इन्हें पहली फिल्म ‘हमराज’ का ऑफर दिया था.

बीआर चोपड़ा ने जब गुस्से में तोड़ा था कॉन्ट्रैक्टविमी ने फिर एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया. विमी बॉलीवुड की उन फेमस अभिनेत्रियों में से थीं, जिन्होंने अपने समय में सुनील दत्त से लेकर शशि कपूर, राज कुमार तक के साथ काम किया. बीआर चोपड़ा के साथ फिल्मों में एंट्री करने वाली विमी ने उनके साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. विमी को कई फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन बीआर चोपड़ा के कॉन्ट्रैक्ट के चलते वो फिल्में साइन नहीं कर पा रही थीं. एक दिन किसी फिल्म को लेकर दोनों की बहस हुई और बीआर चोपड़ा ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से आजाद कर दिया.

आर्थिक तंगी में जब खराब हुए पति से रिश्तेविमी को काम तो मिला, लेकिन सफलता खोती जा रही थी, क्योंकि फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. फ्लॉप फिल्मों के बाद ही प्रोड्यूसर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. फिल्में मिलना बंद होने लगीं और देखते-ही-देखते सारी जमा पूंजी खत्म हो गई. आर्थिक तंगी का दौर आया तो पति शिव शराब के आदी हो गए और विमी से मारपीट करने लगे. शिव विमी पर छोटे प्रोड्यूसर्स के साथ मामूली काम करने का दबाव बनाया करते थे और पति से रिश्ते खराब होते चले गए.

प्रेमी ने प्रोस्टिट्यूशन की ओर धकेलाइसी समय विमी को फिल्म प्रोड्यूसर जॉली से प्यार हो गया. विमी पति को छोड़कर जॉली के साथ रहने लगीं. ये प्यार भी महज कुछ दिनों तक ही विमी की जिंदगी में रहने वाला था. चंद दिनों बाद जॉली ने विमी को शराब की लत लगवा दी और इसी लत के चलते उसने एक्ट्रेस को प्रोस्टिट्यूशन की ओर धकेल दिया. विमी का करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया.

ठेले से श्मशान घाट तक पहुंचाया गया था शवऐसे में विमी का करियर 10 साल में ही बर्बाद हो गया और वह अकेले में जिंदगी काटने को मजबूर हो गईं. महज 34 साल की उम्र में विमी का लिवर पूरी तरह खराब हो चुका था. बीमारी का इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे. एक अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती रहीं. जब विमी की मौत हो गई, ना तो उनकी अर्थी को कोई कंधा देने वाला था और ना ही कोई श्मशान घाट तक पहुंचाने वाला. ऐसे में कभी लग्जरी कारों में घूमने वाली विमी के शव को ठेले में रखकर श्मशान घाट तक पहुंचाया गया.

Tags: Entertainment Special

FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 06:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj