अमिताभ बच्चन के इस व्यवहार पर भड़क गए थे शत्रुघ्न सिन्हा, ठुकरा दी थी घर आई चीज, अभिषेक को भी हुआ था मलाल

Last Updated:April 12, 2025, 12:38 IST
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. इन हिट फिल्मों के साथ ही दोनों की दोस्ती भी परवान चढ़ी, लेकिन 2007 में दोनों एक घटना ने दोनों की दोस्ती पर असर डाला, जिसका खुलासा बाद म…और पढ़ें
शत्रुघ्न सिन्हा अमिताभ बच्चन से एक बार नाराज हुए थे.
हाइलाइट्स
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में शत्रुघ्न सिन्हा को नहीं बुलाया गया.शत्रुघ्न ने शादी का कार्ड और मिठाई ठुकरा दी.अभिषेक ने शादी में कम लोगों को बुलाने का कारण बताया.
मुंबई. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी अप्रैल 2007 में एक ग्रैंड लेवेल पर हुई, लेकिन शादी में सिर्फ बच्चन और राय फैमिली के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बच्चन फैमिली के कई करीबी दोस्तों को भी निमंत्रण नहीं दिया गया था. हालांकि, बाद में अमिताभ बच्चन ने इसकी भरपाई के लिए उन लोगों को मिठाई भिजवाई. हालांकि, अमिताभ के एक करीबी दोस्त और स्टार एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने मिठाई और शादी का कार्ड ठुकरा दिया और उसे बच्चन फैमिली को वापस भेज दिया.
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘काला पत्थर’, ‘नसीब’, ‘शान’ और ‘दोस्ताना’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. दोनों काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं. लेकिन अभिषेक की शादी में नहीं बुलाने पर शत्रुघ्न सिन्हा अमिताभ से नाराज हो गए, जब अमिताभ बच्चन ने उनके पास मिठाई भिजवाई, तो शत्रुघ्न को अच्छा नहीं लगा. मिठाई के साथ अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी का कार्ड भी था. शत्रुघ्न ने दोनों को वापिस भिजवा दिए.
‘बच्चन फैमिली में ऐश्वर्या राय पर रोक-टोक, अलग होने…’ अभिषेक संग पैसों को लेकर लड़ाई! टैरो कार्ड रीडर का दावा
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “जब बुलाया नहीं फिर मिठाई किस बात की? मैं दूसरे जगह पर नहीं रहूंगा और मिठाई स्वीकार करके उन्हें शर्मिंदा नहीं करूंगा. कम से कम मुझे उम्मीद थी कि या तो अमिताभ या परिवार का कोई सदस्य मिठाई भेजने से पहले मुझे फोन करेगा. जब ऐसा नहीं हुआ, तो मिठाई क्यों?”
अस्पताल में भर्ती थीं अभिषेक बच्चन की दादी तेजी बच्चन
अभिषेक बच्चन ने शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाने का कारण का खुलासा ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में किया था. उन्होंने बताया था कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उनकी दादी तेजी बच्चन अस्पताल में भर्ती थीं. उन्होंने कहा था, “लोग एक बहुत ही जरूरी वजह भूल रहे हैं कि हमारी फैमिली इसे बहुत ही पर्सनल रखना चाहती थी. अस्पताल में एक बीमार दादी थीं और मेरे पिता ने कहा कि ‘आप जानते हैं, हमें बाहर जाकर ग्रैंड सेलिब्रेशन करने में अच्छा नहीं लग रहा है.’ क्या मैं आमंत्रित करना चाहता था? क्या मेरा परिवार आमंत्रित करना चाहता था? क्या उसका परिवार पूरी दुनिया को आमंत्रित करना चाहता था?”
अभिषेक बच्चन को भी हुआ था मलाल
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, “हां. लेकिन हमारे पेरेंट्स ने मिलकर सभी से आशीर्वाद मांगते हुए एक कार्ड और मिठाइयां भेजी. और सबने इसे स्वीकार भी किया सिवाए एक आदमी के. उसने मिठाइयां कार्ड वापिस कर दिए. और वह ठीक थे. वह शत्रुघ्न अंकल थे, उन्होंने कार्ड वापस कर दिया और वह ठीक थे. हमने इसे वापस स्वीकार कर लिया. आप सभी को खुश नहीं कर सकते.”
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 12, 2025, 12:38 IST
homeentertainment
अमिताभ के इस व्यवहार पर भड़क गए थे शत्रुघ्न सिन्हा, ठुकरा दी थी घर आई चीज