सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देंगे, शत्रुघ्न सिन्हा घर और बेटों का नाम बदलें… बिहार में किसने लगाया ये धमकी भरा पोस्टर
पटना : शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के जहीर इकबाल से शादी की खबर के बाद बिहार में सियासत गरमाई है. एक हिंदुवादी संगठन ने इस शादी के विरोध में बाकायदा पोस्टर लगवा दिए हैं, जिसमें लिखा है कि सोनाक्षी और जहीर की शादी देश के इस्लामीकरण की कोशिश है और शत्रुघ्न सिन्हा इस शादी पर तुरंत पुनर्विचार करें.. साथ ही पोस्टर में यह भी कहा गया है कि सोनाक्षी को पूरे बिहार में कहीं घुसने नहीं दिया जाएगा.
यह पोस्टर हिंदू शिव भवानी सेवा की ओर से लगाया गया है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक कुमार सिंह ने पोस्टर जारी करते हुए सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में प्रवेश नहीं करने के धमकी दी है. उसने पोस्टर में लिखा है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश है. शत्रुघ्न सिन्हा को चाहिए की वह इस शादी पर पुनर्विचार करें, वरना अपने घर का नाम रामायण और बेटे का लव और कुश बदल दें.
पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी लव जिहाद को बढ़ावा देना है. यह पूरे देश का इस्लामीकरण करने की कोशिश है. पोस्टर में लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपने घर और बेटों का नाम बदल दें, क्योंकि इस शादी के बाद से हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है. सिंह ने चेतावनी दी है कि उसका दल सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में घुसने नहीं देगा.
कोर्ट मैरिज के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई सोनाक्षी की शादी? जहीर की बहन ने निभाई ये रस्म, क्या दिखा रहा वीडियो
बता दें कि बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी के दिन शत्रुघ्न सिन्हा के पटना निवास पर कोई हलचल नहीं थी. वहीं कई पड़ोसियों को तो शादी की बात मालूम भी नहीं थी, लेकिन जिस तरह से सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की, उससे आसपास के लोग नाराज जरूर दिखे. बिहारी बाबू के घर के पास वर्षों से फूल की दुकान लगाने वाले मनोज इस शादी को सही नहीं मानते. मनोज का कहना है कि पूरा परिवार रामायण के नाम से जाना जाता है और लड़की मुस्लिम समाज से शादी कर रही है ये ठीक नहीं है.
पड़ोसी वन्दना ने कहा कि शादी विवाह में मर्जी ही सही होती, इसे तूल नहीं देना चाहिए. आज जात धर्म मायने नहीं रखती है. वहीं पड़ोसी मुकेश ने भी इसे निजी मामला बताया और शादी को धर्म से जोड़ना सही नहीं है, लेकिन उनके पड़ोसी विकास ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा जिस तरह से बंगाल के सांसद है, उन पर खुद मुस्लिम रंग चढ़ है, ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा की शादी से बिहार का नाम खराब होगा.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Shatrughan Sinha, Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 18:55 IST