शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स गर्लफ्रेंड को किया बर्थडे विश, बताया सबसे प्यारी दोस्त और अबतक की सबसे अच्छी एक्ट्रेस

Last Updated:January 07, 2026, 21:44 IST
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय को बर्थडे विश किया है. उन्होंने रीना को अपनी बहुत ही प्यारी दोस्त और अबतक की सबसे अच्छी एक्ट्रेस बताया है. बता दें, शत्रुघ्न ने अपनी किताब ‘एनीथिंग बट खामोश’ में इसका खुलासा किया था कि पूनम सिन्हा से शादी करने से पहले तक वह रीना रॉय के साथ थे. उन्होंने बहुत डरते हुए पूनम से शादी का फैसला लिया था.
ख़बरें फटाफट
शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को बर्थडे विश किया.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिग्गज एक्ट्रेस रीना रॉय को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने रीना के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक बहुत प्यारी दोस्त, अब तक की सबसे अच्छी एक्ट्रेस में से एक, हमेशा चार्मिंग स्टार, एक बेहतरीन इंसान, कुल मिलाकर शानदार पर्सनैलिटी रीना रॉय को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं आप हमेशा खूब खुश रहें.” रीना रॉय आज 69 साल की हो गई हैं. रीना और शत्रुघ्न ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इतना ही नहीं दोनों रिलेशनशिप में थे. शादी करना चाहते थे.
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की पहली मुलाकात 1976 की फिल्म ‘कालीचरण’ के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों ने ‘मिलाप’, ‘संग्राम’, ‘सत श्री अकाल’ और ‘चोर हो तो ऐसा’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. इस दौरान दोनों करीब आ गए, लेकिन बाद में उनके रास्ते अलग हो गए. शत्रुघ्न ने पूनम से शादी का ऐलान कर दिया. अपनी किताब ‘एनीथिंग बट खामोश’ में शत्रुघ्न ने खुलासा किया था कि वह अपनी शादी से कुछ घंटे पहले रीना रॉय के साथ थे. वे लंदन में एक शो के सिलसिले में थे.
शत्रुघ्न सिन्हा का बर्थडे पोस्ट. (फोटो साभारः एक्स)
शत्रुघ्न सिन्हा ने 9 जुलाई 1980 को अपनी को-स्टार पूनम से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी की घोषणा कई लोगों के लिए चौंकाने वाली थी क्योंकि वे रीना रॉय को डेट कर रहे थे. सालों बाद एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बताया कि उन्होंने रीना के बजाय पूनम से शादी करने का फैसला क्यों किया.
रीना रॉय संग रिलेशनशिप पर क्या बोले थे शत्रुघ्न सिन्हा
राजीव शुक्ला के साथ एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया, “रीना रॉय से आपका रोमांस चल रहा था, पर शादी आपने पूनम से कर ली, क्यों?” इस पर शत्रुघ्न ने जवाब दिया, “होता है कभी जीवन में. इंसान कभी ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो जाता है जहां फैसला करना बहुत मुश्किल होता है. पर जब फैसला कर लिया जाता है तो शायद वो सबके हक में नहीं होता है.”
पूनम सिन्हा से शादी करने में हिचकिचा रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी मान चुके हैं कि वे पूनम से शादी करने को लेकर हिचकिचा रहे थे. उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन को बताया था, “उस समय मेरी सबसे बड़ी फीलिंग डर थी. मैं बहुत डरा हुआ था. मुझे कुंवारा रहना पसंद था, लेकिन मैं ऐसे मोड़ पर पहुंच गया था जहां मुझे फैसला लेना पड़ा. आखिरी वक्त तक मैं पीछे हटना चाहता था. शादी मुंबई में थी और मैं लंदन में था. मैंने आखिरी फ्लाइट पकड़ी जिससे मैं समय पर शादी के लिए पहुंच सका. पूनम बहुत परेशान थी. उसे लगा मैं पीछे हट रहा हूं. पूनम मेरे लिए हमेशा अच्छी रही है. अगर इस शादी में कोई कमी है तो वो मेरी है, उसकी नहीं.”
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 07, 2026, 21:44 IST
homeentertainment
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स गर्लफ्रेंड को किया बर्थडे विश, बताया सबसे प्यारी दोस्त



