Entertainment
शत्रुघ्न सिन्हा की 49 साल पुरानी वो धांसू फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट, फिर साउथ में 4 बार बना रीमेक

02
उस फिल्म का नाम है ‘कालीचरण’. यह एक्शन ड्रामा फिल्म साल 1976 में आई थी. इसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने डबल रोल निभाया था. रीना रॉय, अजीत खान, डैनी डेन्जोंगपा, मदन पुरी, हेलेन और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में दिखे थे. इस फिल्म की कामयाबी ने शत्रुघ्न सिन्हा की किस्मत चमका दी थी. (फोटो साभार: IMDb)