शौहर का उखड़ा ‘मूड’, दिल की मल्लिका को दिया मौत का गिफ्ट, ससुरालवाले बोले- दूसरी लड़कियों से करता है आशिकी

Last Updated:March 01, 2025, 14:13 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर में हुई महिला की हत्या की गुत्थी उलझ गई है. महिला के परिजनों ने उसकी हत्या में दो लड़कियों का भी हाथ होने का दावा किया है. उनका आरोप है दामाद दूसरी लड़कियों से आशिकी करता था. उसने दोनों…और पढ़ें
मृतका के परिजन तीन दिन से धरने पर बैठे हैं.
हाइलाइट्स
पति ने पत्नी की हत्या कर पुलिस के सामने किया सरेंडर.परिजनों का आरोप, पति के दूसरी लड़कियों से थे अवैध संबंध.परिजन धरने पर, हत्या में शामिल लड़कियों की गिरफ्तारी की मांग.
जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में तीन दिन पहले हुई महिला की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. हालांकि महिला की हत्या के बाद उसके पति ने पुलिस थाने जाकर सरेंडर कर दिया, लेकिन उसके परिजनों ने अभी तक उसका शव नहीं उठाया है. महिला के परिजनों ने मृतका के पति पर दूसरे लड़कियों से आशिकी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हत्या की इस वारदात में दो लड़कियां और शामिल हैं. पहले उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए तब वे शव को उठाएंगे.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के खुहड़ी पुलिस थाना इलाके के घुरिया गांव की बली की ढाणी में बुधवार रात एक महिला की हत्या कर दी गई थी. महिला की शिनाख्त कायमा के रूप में हुई थी. कायमा का निकाह एक साल पहले ही शोभारे खान के साथ हुआ था. कायमा की हत्या के बाद उसका शव एक सुनसान घर में डाल दिया गया. परिजन उस लेकर जैसलमेर स्थित श्री जवाहिर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने कायमा को मृत घोषित कर दिया.
पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सरेंडरसूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया. इस बीच कायमा के पति शोभारे खान पुलिस थाने पहुंचा. उसने पत्नी कायमा की हत्या की बात को कुबूल करते पुलिस के सामने में सरेंडर कर दिया. लेकिन कायमा के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने शोभारे खान पर दूसरे इल्जाम भी लगाए. इसके साथ ही कहा कि हत्या में दो लड़कियां भी शामिल थी. पहले उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए.
दूसरी लड़कियों से अवैध संबंधों का लगाया आरोपवे अपनी मांग को लेकर गुरुवार को मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि जब तक हत्या में शामिल 2 अन्य लड़कियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वे शव नही उठाएंगे. परिजनों का आरोप हैं शोभारे के उसकी ढाणी की ही दो 2 लड़कियों से अवैध संबंध हैं. इसके कारण तीनों ने मिलकर कायमा की हत्या कर शव को सुनसान घर में डाल दिया.
संदिग्ध लड़कियों की पड़ताल की जा रही हैफिलहाल पुलिस शोभारे खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं हत्या में शामिल आरोपित 2 संदिग्ध लड़कियों की भी पड़ताल की जा रही है. धरने के तीसरे दिन भी जब कोई प्रशासनिक अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचा तो परिजन कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने केस में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. फिलहाल गतिरोध जारी है.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 14:13 IST
homerajasthan
शौहर का बीवी से उखड़ा ‘मूड’, ससुरालवाले बोले- दूसरी लड़कियों पर मरता है