वो 5 सुपरहिट फिल्में, लेकर आईं ऐसी मनहूसियत, हिल गई बॉलीवुड इंडस्ट्री, हीरो का तो दो-दो बार टूटा घर – lagaan secret superstar 5 bollywood superhit movies became most infamous for aamir khan reena dutta kiran rao divorce zaira wasim juhi chawla films

Last Updated:December 05, 2025, 19:50 IST
Infamous Superhit Bollwyood Movies : किसी भी सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता का जश्न पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री मानती है. जश्न मानना ठीक भी है लेकिन इन सफल फिल्मों के पीछे की कहानी और इनसे जुड़े संयोग-दुर्योग भी बहुत ही हैरान करने वाले होते हैं. बॉलीवुड में 20 साल के अंतराल में ऐसी पांच फिल्में आईं जो पर्दे पर तो सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर रहीं लेकिन इन फिल्मों की मनहूसियत भी कम नहीं रही. इन फिल्मों में काम करने वाले एक्टर-डायरेक्टर की निजी जिंदगियों में जबर्दस्त उथल-पुथल देखने को मिली. एक सुपरस्टार का घर तो दो-दो बार टूटा. आज हम ऐसी ही पांच सुपहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर नजर डालेंगे जिनकी मनहूसियत ने लाखों दिलों को मायूस कर दिया. 
बॉलीवुड की हिट-सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इन फिल्मों की कहानी-सिनेमेटोग्राफी, इमोशंस, डायलॉग, एक्टिंग सब कुछ परफेक्ट होता है लेकिन कई बार इन फिल्मों से जुड़े संयोग बहुत ही दर्दनाक होते हैं. इन फिल्मों के परदे के पीछे की सच्चाई बहुत ज्यादा दुखदायी होती है. 20 साल के अंतराल में ऐसी पांच फिल्में आई जिनका संबंध एक ही एक्टर से है. ये पांच फिल्में सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर रहीं लेकिन इनमें काम करने वाले एक्टर-एक्ट्रेस को निजी जिंदगी जो दर्द मिला, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती. हीरो का दो-दो बार घर ही टूट गया. ये फिल्में कितनी मनहूसियत लेकर आईं आइये जानते हैं. ये फिल्में थीं : इश्क, लगान, फना, तारे जमीन पर, दंगल-सीक्रेट सुपरस्टार.

सबसे पहले बात करते हैं 28 नवंबर 1997 को रिलीज हुई आमिर खान-जूही चावला, अजय देवगन-काजोल स्टारर फिल्म इश्क की. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इश्क ने करीब 45 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का बजट 11 करोड़ का था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.<br />इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बावजूद आमिर खान और जूही चावला को जो दर्द दिया, उसकी भरपाई वर्षों तक नहीं हो पाई. फिल्म के सेट पर आमिर खान-जूही चावला के बीच मजाक-मजाक में झगड़ा हो गया था. आमिर खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जूही चावला ने जो किया, वो अनप्रोफेशनल था. आमिर खान इस बात से इतने नाराज हुए कि पूरे 7 सात साल तक उनसे बात नहीं की. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से की थी. इतने लंबे समय से चली आ रही दोस्ती एक झटके में खत्म हो गई. जूही चावला ने आमिर खान को बहुत मनाने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.

साल 2001 की बात है. आमिर खान ने फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाए. अपनी कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लगान का निर्माण किया. फिल्म की कहानी आशुतोष गोवारिकर ने लिखी थी. उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. स्क्रीनप्ले आशुतोष गवारिकर कुमार दवे संजय दमया ने लिखा था. डायलॉग केपी सक्सेना ने लिखे थे. फिल्में में आमिर खान-ग्रेसी सिंह लीड रोल में थे. म्यूजिक एआर रहमान का था. गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे. फिल्म में नरेशन अमिताभ बच्चन ने दिया था. लगान फिल्म थिएटर में 15 जून 2001 को आई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश सनी देओल की फिल्म गदर : एक प्रेम कथा से हुआ था जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था.
Add as Preferred Source on Google

24 करोड़ के बजट में बनी लगान फिल्म ने 65 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 2001 में सबसे ज्यादा पैसा कमाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थी. लगान फिल्म को 8 नेशनल और 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स मिले थे. 3: 44 घंटे की इस फिल्म को 8.1 IMDB रेटिंग मिली हुई है. लगान फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा सफल रही, वहीं आमिर खान की जिंदगी उतनी ही उथल-पुथल से गुजरी. 2002 में उनका अपनी पत्नी रीना दत्ता से तलाक हो गया. दोनों ने 18 अप्रैल 1986 में शादी की थी. आमिर खान ने तलाक की वजह का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था, ‘पहले मुझे कोई हर्ट करता था, दुख देता तो मेरे अराउंड शटर आ जाता था. मैं 3-4 दिन किसी से बात नहीं करता था. अब मैं इसमें सुधार कर रहा हूं. मैंने जूही चावला से 7 साल तक बात नहीं की थे. जब उसे पता चला कि रीना और मेरा तलाक हो रहा था तो सबसे पहला फोन उसी का आया था. उसने कहा था कि मैं रीना से जल्द से जल्द मामला सुलझा लूं.’

‘लगान’ फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. आमिर खान से उनकी मुलाकात हुई. दोनों की दोस्ती हो गई. किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी कर ली. आगे चलकर 2006 में आमिर खान-काजोल की एक शानदार फिल्म फना आई. यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जो कि 26 मई 2006 को रिलीज हुई थी. फिल्म में काजोल की दमदार एक्टिंग की बहुत तारीफ हुई थी. म्यूजिक जतिन-ललित का था. फिल्म के गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे. गीत प्रसून जोशी ने लिखे थे. आमिर खान का स्टाइल बहुत चर्चा में रहा था. यह पहला मौका था जब काजोल-आमिर खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी नजर आई थी. फिल्म में ऋषि कपूर, तब्बू, किरण खेर अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म का डायरेक्शन कुणाल कोहली ने किया था. प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे.

फना फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ का था. मूवी ने 105 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. जहां बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई, वहीं इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा पहलू भी है जिसे जानकर हर सिनेमाप्रेमी दुखी हुआ था. 90 के दशक के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर जतिन-ललित इस फिल्म के बाद एकदूसरे से अलग-अलग हो गए थे. दोनों भाइयों ने जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, यारा दिलदारा, यस बॉस, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है, सरफरोश, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, चलते-चलते, हम-तुम जैसी फिल्मों का सुपरहिट म्यूजिक दिया है. यह भी एक दुखद संयोग है कि इन दोनों भाइयों की जोड़ी आमिर खान की सुपरहिट मूवी आने के बाद ही टूटी.

2016-2017 में आमिर खान की ऐसी दो फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने इतिहास रच दिया. 29 दिसंबर 2016 को आमिर खान की फिल्म दंगल आई थी. सोशल इश्यू पर अनी इस फिल्म ने रेसलिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली ‘गीता-बबीता’ की कहानी को पूरी दुनिया से रुबरू कराया. फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी थे. फिल्म में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, जायरा वसीम की दमदार परफॉर्मेंस ने पूरी दुनिया के दर्शकों का दिल जीता था. प्रीतम के म्यूजिक से सजे गानों ने फिल्म को गति दी. फिल्म को आमिर खान, किरण राव और यूटीवी मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया था. करीब 20 करोड़ के बजट में बनी दंगल फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. मूवी ने 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था. चीन से फिल्म ने करीब 400 करोड़ की कमाई की थी.

2017 में आमिर खान की एक और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यह फिल्म थी : सीक्रेट सुपरस्टार. अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जायरा की एक्टिंग की बहुत तारीफ की गई थी. मूवी में जायरा वसीम के अलावा, आमिर खान, मेहर विज और राज अर्जुन नजर आए थे. फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान, किरण और आकाश चावला थे. करीब 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 831 करोड़ की कमाई की थी. इस फिल्म ने भारत से ज्यादा विदेश में ही कमाई की थी.

बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की बेहद सफल रहीं इन दोनों फिल्मों से भी दुखद संयोग जुड़े हुए हैं. इन दोनों ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने 2019 में अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. उन्होंने इस्लाम का हवाला देते हुए फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया. जायरा ने पिछले साल 24 साल की उम्र में शादी रचाई थी.

आगे चलकर 2021 में जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. आमिर खान-किरण राव की शादी टूट गई. दोनों ने 16 साल बाद एकदूसरे से तलाक ले लिया. आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने अहंकार को शादी टूटने की वजह बताई. आमिर खान ने बताया कि एक बार वो किरण राव की किसी बात से इतना दुखी हुए कि पूरे चार दिन उन्होंने बात नहीं की. दोनों इस दौरान एक ही बेडरूम में, एक ही बिस्तर पर सोते रहे लेकिन आमिर ने कोई रिस्पांस नहीं किया. उनका यह व्यवहार देखकर किरण फूट-फूटकर रोने लगी थीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 05, 2025, 19:50 IST
homeentertainment
वो 5 सुपरहिट फिल्में, लेकर आईं ऐसी मनहूसियत, हिल गई बॉलीवुड इंडस्ट्री



