‘पाताल लोक’ में जा गिरी, यमराज से 17 घंटे तक लड़ी… पर जिंदगी की जंग हार गई अपनी आरोही, कौन है कसूरवार?

अमरेली: 500 फुट गहरे बोरबेल में एक जिंदगी फंस गई थी. उसे बचाने भरसक कोशिशें हुईं. उसकी जिंदगी के लिए दुआएं मांगी जा रही थी. पुलिस से लेकर प्रशासन तक उसे बचाने में घंटो तक मशक्कत करते रहे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. गुजरात के अमरेली जिले के सूरजपुरा गांव में गहरे बोरवेल में एक बच्ची गिर गई थी. लेकिन बचाने की तमाम कोशिशें के बाद डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ साल की बच्ची आरोही शुक्रवार अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे बोरवेल में गिर गई थी. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के समन्वय वाले 17 घंटे के बचाव अभियान के बाद शनिवार को उसे बाहर निकाला गया,बच्ची उस वक्त बेसुध थी बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- Monsoon Rain Update: दिल्ली के दिल वालों… खटाखट आ रहा है मानसून… बिहार का भी इंतजार बस अब खत्म, मौसम पर IMD का अपडेट
एनडीआरएफ ने बताया कि बोरवेल 500 फुट गहरा था और उसमें गिरने के बाद बच्ची करीब 50 फुट की गहराई पर फंस गई थी. इसने बताया कि सुबह करीब पांच बजे बच्ची को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. अमरेली के अग्निशमन अधिकारी एच.सी. गढ़वी ने बताया कि बोरवेल से बाहर निकाले जाने के बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया था और बाद में गांधीनगर से एनडीआरएफ की एक टीम को भी सहयोग के लिए बुलाया गया. गांधीनगर से एनडीआरएफ की एक टीम शुक्रवार रात 10 बजकर 20 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान में शामिल हुई.
गढ़वी ने बताया कि बचाव अभियान के शुरुआती घंटों के दौरान बच्ची में कोई हलचल नहीं दिखी. बच्ची का जीवन बचाने के के लिए उसे 108-एम्बुलेंस सेवा दल के माध्यम से ऑक्सीजन प्रदान की गई. (भाषा इनपुट के साथ)
Tags: Crime News, Gujarat news
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 11:17 IST