कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कंगना रनौत की याद दिलाई

Last Updated:March 04, 2025, 08:00 IST
लगातार सवालों के बीच कांंग्रेस स्पोक्सपर्सन मोहम्मद शमा ने एक 4 साल पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने एक्स अकाउंट पर डाला है. जिसमें कंगना रनौत ने क्रिकेटर्स को धोबी का कुत्ता बताया है.
शमा मोहम्मद ने दिलाई कंगना रनौत की याद.
हाइलाइट्स
शमा मोहम्मद ने रोहित पर टिप्पणी के बाद कंगना का ट्वीट साझा किया.कंगना ने 2021 में क्रिकेटर्स को ‘धोबी का कुत्ता’ कहा था.शमा मोहम्मद ने मंसुख मंडाविया क्या कहा है?
नई दिल्ली. रोहित शर्मा पर भद्दा कॉमेंट करने के बाद कांंग्रेस स्पोक्सपर्सन शमा मोहम्मद सवालों में घिर गई हैं. उनका यह बयान रोहित शर्मा के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. फैंस इसे बॉडीशेमिंग करार दे रहाे हैं. लगातार सवालों के बीच शमा ने एक 4 साल पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपने एक्स अकाउंट पर डाला है. जिसमें कंगना रनौत ने क्रिकेटर्स को धोबी का कुत्ता बताया है.
शमा ने एक्स पर स्क्रीनशॉट डालते हुए लिखा, “मंसुख मांडविया कंगना की टीम को क्या कहना चाहेंगे?” इस स्क्रीनशॉट के जरिए वह BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना पर सारा ध्यान ले जाना चाह रही है. जो अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं.”
वेस्टइंडीज से लौटा दिग्गज, पहुंचा महान क्रिकेटर के घर, गावस्कर की बहन को किया पसंद, फिर की शादी
What does @mansukhmandviya have to say to @KanganaTeam ! #JustAsking pic.twitter.com/YwM85HP6sV
— Dr. Shama Mohamed (@drshamamohd) March 3, 2025