Rajasthan
खुद अनपढ़ रहीं पर 100 बच्चों को बनाया अफसर, सिरोही की कन्या बाई की महान कहानी, देखें वीडियो

खुद अनपढ़ रहीं पर 100 बच्चों को बनाया अफसर, सिरोही की कन्या बाई की महान कहानी.
Kanya Bai Sirohi Mother India Success Story: सिरोही की 99 वर्षीय कन्या बाई ने दाई के रूप में 800 से ज्यादा प्रसव करवाए और 100 बच्चों को अपने खर्च पर पढ़ाया. उन्होंने 25 से ज्यादा गरीब कन्याओं का विवाह करवाया है. बचपन में अनाथ होने के बावजूद उन्होंने मेहनत से सरकारी नौकरी पाई और अब अपनी पेंशन का बड़ा हिस्सा समाज सेवा में लगा रही हैं.
homevideos
खुद अनपढ़ रहीं पर 100 बच्चों को बनाया अफसर, सिरोही की कन्या बाई की महान कहानी.




