कहां है कश्मीर क्रिकेट का पोस्टर ब्वॉय, जिसपर रोलर चोरी का लगा था आरोप, विराट कोहली- क्रिस गेल के साथ खेल चुका है आईपीएल

Last Updated:April 26, 2025, 23:27 IST
परवेज रसूल जम्मू कश्मीर के इकलौते क्रिकेटर हैं जो भारतीय टीम की ओर से खेल चुके हैं. इस ऑलराउंडर का जन्म पहलगाम से लगभग 41 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुआ था. परवेज रसूल पर चोरी का आरोप लग चुका है….और पढ़ें
परवेज रसूल भारत के लिए खेलने वाले इकलौते कश्मीरी क्रिकेटर हैं.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. लेकिन बात जब क्रिकेट की आती है तब परवेज रसूल का नाम याद आता है. जो टीम इंडिया के लिए खेलने वाले जरगर कश्मीर के इकलौते क्रिकेटर हैं. परवेज रसूल दक्षिण कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले के बिजेबेहरा शहर के रहने वाले हैं.जिनका जन्म 13 फरवरी 1989 को हुआ था. उन्होंने पच्चीस साल की उम्र में भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. साल 2013 में रसूल को पहली बार जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. हालांकि उस दौरे पर वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे. भारत के लिए एक वनडे, एक टी-20 और 11 आईपीएल मुकाबले खेलने वाला यह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आज गुमनाम है.रसूल पर पिच रोलर चोरी का अरोप लग चुका है. उनपर ये आरोप उनकी ही राज्य क्रिकेट संघ ने लगाए.
परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने 2012-13 रणजी ट्रॉफी सीजन में जम्मू-कश्मीर के लिए सबसे ज्यादा रन और विकेट झटककर अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वो आईपीएल में खेलने वाले पहले कश्मीरी खिलाड़ी भी बने थे. रसूल को 2014 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला.बांग्लादेश दौरे पर वह टीम इंडिया के साथ गए जहां उन्होंने मीरपुर में खेले गए वनडे में 2 विकेट लिए थे. हालांकि उस दौरान उन्हें बैटिंग का मोका नहीं मिला. इसके बाद वह 3 साल के लिए भारतीय टीम से दूर हो गए. फिर उन्हें साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर टी20 में उन्होंने इस फॉर्मेट में डेब्यू किया. उस मैच में वह एक विकेट ले पाए थे.
कौन है वो शख्स, जिसने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कभी सारा तो कभी अनन्या, कई अभिनेत्रियों संग जुड़ा नाम, शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं 3 साल से…
आरसीबी की ओर से 11 आईपीएल मैच खेल चुके हैं रसूलपरवेज रसूल आईपीएल में भी खेल चुके हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली और क्रिस गेल के साथ खेल चुके हैं. इसके अलावा वह पुणे वॉरियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के भी हिस्सा रहे. उन्होंने आरसीबी की ओर से 11 मैच खेले जिसमें 4 विकेट लिए. रसूल ने 2017 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. इसके बाद वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके. परवेज रसूल आखिरी बार 2023 में रणजी ट्रॉफी खेले थे. इसके बाद वह टीम से अलग हो गए. पिछले कुछ साल से वह बांग्लादेश की ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वह श्रीलंका में मेजर क्लब टूर्नामेंट में बादूरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के लिए कई प्रथमश्रेणी और वनडे मैच खेल चुके हैं.
साल 202 में पिच रोलर चोरी का आरोप राज्य क्रिकेट एसोएिशन ने लगाया थापरवेज रसूल पर साल 2021 में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने पिच रोलर चोरी का आरोप लगाया था. इससे तंग आकर भारतीय ऑलराउंडर ने इस मामले में बीसीसीआई से मदद की गुहार लगाई थी. तब रसूल ने कहा था कि अब वह अपने भविष्य पर सोचने को मजबूर हो गए हैं. रसूल को इस मामले में नोटिस भी भेजा गया था. जेकेसीए ने बताया था कि रजिस्टर में रिकॉर्ड में रसूल का नाम था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 23:27 IST
homecricket
कहां है कश्मीर क्रिकेट का पोस्टर ब्वॉय, जिसपर रोलर चोरी का लगा था आरोप