She News- छोड़ी सरकारी नौकरी, किया संघर्ष ,बेटे को बनाया रोल मॉडल | She News- Left government job, struggled Made son a role model

कर रहीं जागरूकता लाने का प्रयास प्रतिभा बताती हैं कि वह आमजन को भी ऑटिज्म के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं। वह कहती हैं कि आज अक्षय है तो कल कई और ऐसे ही बच्चे होंगे, जो ऑटिस्टिक होंगे। उन्हें समाज में उनका हक दिलवाने के लिए आज मैं दूसरों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हूं। सचिवालय में भी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ वर्कशॉप करती हूं, जिससे वह ऑटिज्म के बारे में जान और समझ सकें।
जीते कई Award’s प्रतिभा के प्रयासों का नतीजा है कि उन्हें विशेष योग्यजन निदेशालय, राजस्थान सरकार की ओर से रोल मॉडल (ऑटिज्म श्रेणी) से सम्मानित किया गया। विश्व विकलांगता दिवस पर रोल मॉडल ( ऑटिज्म श्रेणी) राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। चेन्नई में केविनकेयर एबिलिटी मास्टरी अवॉर्ड मिला। वह निर्वाचन विभाग, राजस्थान की ओर से जयपुर जिले का ब्रांड एंबेसडर बने। वह अब तक 4 मेडल राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में 2019 से 2021 तक प्राप्त कर चुके हैं। इसके साथ ही स्टेट पैरा एथलेटिक्स में अक्षय के पास छह स्वर्ण पदक हैं।