Rajasthan
She News- नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर जीतने के बाद अब वल्र्ड चैम्पियनशिप पर निगाह | She News- After winning silver in the National Championship, now look
गुरु के मार्गदर्शन से मिली सफलता
वंदना कहती हैं कि चैम्पियनशिप की तैयारी में मेरे गुरु अतिन तिवारी ने एक पिता बनकर मेरा साथ दिया। उनके मार्गदर्शन से मैं यह मुकाम प्राप्त कर पाई हूं। उन्होंने वर्ष 2019 के बाद वर्ष 2024 में दमदार वापसी कर चैम्पियनशिप में दोगुने जुनून का प्रदर्शन किया। वंदना ने महिला बॉडी बिल्डर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व तो किया ही है, बल्कि वे प्रतिष्ठित वल्र्ड पावरलिफ्टिंग यूनियन सर्टिफिकेशन भी अपने नाम कर चुकी हैं। नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में पदक विजेता वंदना की निगाह अब एशियन चैम्पियनशिप और वल्र्ड चैम्पियनशिप पर टिकी है।