She News – प्राणायाम ने दी चलने की ताकत,बन गईं योग गुरु | She News – Pranayama gave her the strength to walk, became a yoga guru

मां के फर्ज ने दी हिम्मत
कांता बताती हैं कि जब उन्हें लकवा हुआ उस समय उनके बच्चे छोटे थे और वह बिस्तर पर आ गई थीं। दिमाग में एक ही खयाल था कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो बच्चों को कौन देखेगा। बस इसी सोच ने उनमें हिम्मत पैदा की और खुद को ठीक करने की ठान ली। पति का हर कदम पर साथ मिला। उनके साथ नियमित रूप से गार्डन जाने लगी वह भी तब जबकि चलना भी मुश्किल था। बस दो कदम चलने की कोशिश करती रहीं, कितनी बार गिरी आज खुद भी याद नहीं। यहीं उनकी मुलाकात एक योग गुरु से हुई जिन्होंने उन्हें प्राणायाम सीखने के लिए कहा।
फिर हुआ अस्थमा का अटैक
कांता के मुताबिक उन्होंने पहले प्राणायाम सीखा फिर योग सीखने लगी,जिससे स्वास्थ्य में सुधार हुआ और वह एक बार फिर पहले की तरह चलने फिरने लगी लेकिन अब भी इम्तिहां बाकी थे। उन्हें अस्थमा हुआ और तबीयत इस कदर खराब हुई कि वे फिर से बिस्तर पर आ गईं। कांता ने हिम्मत नहीं हारी और फिर प्राणायाम के जरिए खुद को स्वस्थ किया। वे पिछले कई सालों से दूसरों को योग और प्राणायाम सिखा रही हैं। कई प्रकार के सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ी हुई हैं। फिर वह महिला सशक्तीकरण हो या फिर बेटी बचाने की मुहिम। उनका उद्देश्य हर व्यक्ति को योग और प्राणायाम से जोडऩे का है और वह इसी लक्ष्य के साथ जुटी हुई हैं।