She News – लेफ्टिनेंट बनने का सपना टूटा तो नेटबॉल में जीते मेडल… | She News – When her dream of becoming a lieutenant was broken, she won

सात बार नेशनल कॉम्पटिशन में
पूजा के मुताबिक उन्होंने अपने खेल कॅरियर की शुुरुआत वर्ष 2012 में की थी। अब नेटबॉल में इंटरनेशनल खेलकर अपने देश का नाम रोशन करना है। उनका कहना है कि वह आर्मी ज्वॉइन कर लेफ्टिनेंट कर्नल बनना चाहती थीं, तीन बार कमाइंड डिफेंस सर्विस का एग्जाम भी दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उन्होंने स्पोट्र्स के जरिए नाम कमाने और देश सेवा के बारे में सोचा। इसके लिए उन्हें उनके परिवार का सहयोग मिला और वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाईं।
बच्चों के लिए प्लेग्राउंड
स्कूल में बच्चों को स्पोट्र्स की तैयारी कर रही पूजा के मुताबिक उनकी पोस्टिंग वर्तमान में सीकर में है। जिस स्कूल में पदस्थापित हैं, वहां बच्चों के लिए वह प्लेग्राउंड तैयार कर रही हैं, जिससे बच्चे प्रैक्टिस कर सकें। वह कहती हैं कि आखिरी टूर्नामेंट उन्होंने 2021 में खेला था और अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारी है।