She News – At the age of 41, everyone was stunned. | She News – 41 की उम्र में थिरके कदम, सब रह गए दंग

जयपुरPublished: Feb 16, 2024 05:01:23 pm
जब हम कुछ करने की ठान लेते हैं और शिद्दत से उसे पूरा करने में लग जाते हैं तो वह काम पूरा होता ही है। कुछ ऐसा ही शशि कुमार ने कर दिखाया। 41 साल की उम्र में उन्होंने बतौर डांसर अपनी एक नई पहचान बनाई है। हाल ही में वह टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में नजर आईं।
She News – 41 की उम्र में थिरके कदम, सब रह गए दंग
जब हम कुछ करने की ठान लेते हैं और शिद्दत से उसे पूरा करने में लग जाते हैं तो वह काम पूरा होता ही है। कुछ ऐसा ही शशि कुमार ने कर दिखाया। 41 साल की उम्र में उन्होंने बतौर डांसर अपनी एक नई पहचान बनाई है। हाल ही में वह टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में नजर आईं। दो बेटियों और एक बेटे की मां शशि को डांस का शौक था। टीवी पर देखकर डांस सीखा। शादी हो गई, तब पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते डांस पीछे छूट सा गया। शादी पार्टी में डांस जरूर करती थीं लेकिन वह पैशन नहीं रहा जो पहले था। शशि ने बताया कि डांस दीवाने के ऑडिशन की जानकारी उन्हें उनकी एक दोस्त ने दी और वह ऑडिशन देने चली गईं। जब पहला राउंड क्लियर हुआ तो दोनों बेटियों ने घर रह कर उन्हें आगे के ऑडिशन की तैयारी करवाई। उन्होंने इसके लिए कोई डांस क्लास जॉइन नहीं की। उनके शो में तीन राउंड क्लियर हो चुके हैं और अब वह शो में और आगे जाने की तैयारी में जी जान से जुटी हुई हैं।