She News – Let’s start our responsibility of keeping ourselves happy f | She News – खुद को खुश रखने की जिम्मेदारी हमारी आज से करें शुरुआत

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 02:51:20 pm
किसी भी संकल्प को साकार करने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं, लेकिन यह बात अधिकांश महिलाओं पर लागू नहीं होती क्योंकि वह करना तो बहुत कुछ चाहती हैं लेकिन कर नहीं पाती। इन्हीं में शामिल है सेल्फ लव। परिवार की जरूरत पूरी करने में वह खुद का ध्यान रखना भूल ही जाती हैं। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कुछ महिलाओं से हमने जाना कि उनके लिए सेल्फ लव कितना जरूरी है और क्या हैं उनकी उम्मीदें और संकल्प।
She News – खुद को खुश रखने की जिम्मेदारी हमारी आज से करें शुरुआत
सेल्फ लव जरूरी
मेरा मुख्य फोकस रहेगा सस्टेनेबिलिटी पर, यानी ऐसी वस्तुओं का इस्तेमाल करना जो पर्यावरण को हानि न पहुंचाती हों। यानी ऑर्गेनिक फार्मिंग को प्रोत्साहित करना, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए जागरुकता फैलाने के साथ रिड्यूस, रिसाइकिल और रीयूज के सिद्धांत का पालन करना। डॉक्टर होने के नाते व्यस्त शेड्यूल से खुद के लिए समय निकाल पाना नामुमकिन-सा हो जाता है। ऐसे में बीते वर्ष से सीखा सेल्फ-लव और अब खुद के लिए क्वॉलिटी टाइम निकालना है।
– डॉ. शिराली अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ग्वालियर