She News- Neelam is writing with humanitarian service | She News- मानवीय सेवा के साथ लेखन कर रहीं नीलम

जयपुरPublished: Dec 23, 2023 04:47:53 pm
अपने मनोभावों को कागज पर उतार कर उन्हें गुनगुनाने की शौकीन नीलम शर्मा नीलू का जन्म झुंझुनू के गुढ़ा गौड़ जी में हुआ लेकिन शादी के बाद वह जयपुर की होकर रह गईं।
Rakhi Hajela अपने मनोभावों को कागज पर उतार कर उन्हें गुनगुनाने की शौकीन नीलम शर्मा नीलू का जन्म झुंझुनू के गुढ़ा गौड़ जी में हुआ लेकिन शादी के बाद वह जयपुर की होकर रह गईं। विद्यार्थी जीवन से ही वह स्कूल और कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए लेखन शुरू किया। विज्ञान संकाय से ग्रेजुएशन करने के बाद नर्सिंग की तकनीकी शिक्षा प्राप्त की और अब चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग में नॢर्संग अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। यानी मानवीय सेवा के साथ लेखन भी कर रही हैं। उनकी रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओंं में नियमित रूप से प्रकाशित होती हैं। वह कविता और कहानी दोनों विधाओं में लेखन करती हैं। नीलम का कहना है कि परिवार के साथ से ही यह संभव हो पाया है। उनका कहना है कि नौकरी के दौरान अपने आसपास जो कुछ भी वह अनुभव करती हैं उसे कलम से कागज पर उतारने का प्रयास करती हैं। कई मंचों पर सम्मानित हो चुकी नीलम का कहना है कि महिलाओं को घर की जिम्मेदारी के साथ अपने पैशन को फॉलो करना चाहिए।