फटी साड़ी पहनकर बेचती थी बर्तन, गली-गली ढूंढती थी शिकार, फिर करती थी ऐसा काम

आपने अक्सर अपने घर की गलियों में फेरी वाले को पुराने बर्तनों के बदले नए देने की बात कहते सुना होगा. ये फेरीवाले गलियों में लोगों से उनके पुराने बर्तन या पुराना सामान लेकर बदले में उन्हें नए बर्तन देने की बात कहते हैं. झुंझुनूं के ग्रामीण इलाके में दो महिलाएं ऐसा ही ऑफर देकर लोगों को ठगती फिर रही थी.
पुलिस ने दो महिलाओं को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये दोनों महिलाएं भोलीभाली ग्रामीण महिलाओं को बहलाकर उनके घर में घुसती थी. इसके बाद पुराने बर्तनों के बदले नए देने का ऑफर देती थी. थोड़ी देर में वो उनकी स्थिति भांप लेती थी. इसके बाद वो अपनी धोखेबाजी का जाल उनकी तरफ फेंकती थी. इस जाल में फंसकर ग्रामीण महिलाएं दोनों को अपने सोने और चांदी के जेवर दे देती थी.
दोपहर में घूमती थी महिलाएंझुंझुनूं के मेहाड़ा पुलिस ने दो महिलाओं को अरेस्ट किया. मामले को लेकर थानाधिकारी सरदारमल जाट ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि 21 दिसंबर को दो महिलाओं ने ग्रामीण इलाके में घुसकर पुराने बर्तन के बदले नए देने का ऑफर दिया. महिलाएं दोपहर को आती थी जब घर में कोई मर्द ना हो. कई महिलाओं ने उनकी बात सुनकर उन्हें अपने घर में एंट्री दे दी. इसके बाद घरों से पुराने बर्तन जमा किये और अगले दिन नए देने की बात कहकर चली गई. अगले दिन नए बर्तनों के साथ दोनों ठग नया ऑफर लेकर आई थी.
ठग लिए सोने और चांदीदोनों ठग महिलाएं अगले दिन नए बर्तन लेकर आई. इसके अलावा दोनों ने महिलाओं से उनके सोने और चांदी के गहने मांगे. महिलाओं ने कहा कि इन गहनों के सैंपल के बदले उन्हें एक नई स्कूटी दी जाएगी. चूंकि नए बर्तन देकर ठग महिलाओं का भरोसा जीत चुकी थी, इस कारण कई महिलाओं ने दोनों को अपने सोने और चांदी के गहने दे दिए. लेकिन दोनों ठग जेवर लेकर फरार हो गई. जब कई दिन तक दोनों नजर नहीं आई, तब जाकर ठगी का खुलासा हुआ. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास में छानबीन की, जिसके बाद दोनों ठग महिलाएं पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस गैंग में और भी महिलाएं हैं, जो आसपास के इलाकों में ठगी कर रही हैं.
Tags: Ajab Gajab, Fraud case, Fraud FIR, Looting and robbery, Shocking news, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:36 IST