Sheep Death Case: 35 भेड़ों की अचानक मौत से दहशत में मुलेवा गांव के लोग, जांच में जुटा प्रशासन, किसान ने मदद की लगाई गुहार

Last Updated:March 10, 2025, 17:24 IST
Sheep Death Case: जालोर जिले के आहोर उपखंड के मुलेवा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. अचानक 35 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकि…और पढ़ेंX
एक साथ 35 भेड़ों की हुई रहस्यमयी मौत से पशुपालकों में दहशत….
हाइलाइट्स
मुलेवा गांव में 35 भेड़ों की अचानक मौतजहरीला चारा खाने की आशंका, जांच में जुटा प्रशासनभेड़ पालक ने सरकार से की मदद की अपील
जालोर. जालोर के मुलेवा गांव में शनिवार को एक रहस्यमयी घटना घटी, जहां 35 से अधिक भेड़ों की अचानक मौत हो गई. इस घटना से पशुपालकों में हड़कंप मच गया है और प्रशासन भी इसकी जांच में जुट गया है.
कारणों से अनजान, रास्ते में हुई मौत भेड़ पालक कानाराम देवासी ने लोकल 18 को बताया कि मैं तो रोज की तरह भेड़ों को चराने ले गया था. शाम को वापस आ रहा था, तभी रास्ते में कुछ भेड़ों की मौत हो गई. बाद में घर पहुंचने के बाद और भी कई भेड़ों ने दम तोड़ दिया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह कैसे हुआ? यह बहुत बड़ा नुकसान है.
ग्रामीणों के अनुसारभेड़ों की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि इन भेड़ों ने किसी जहरीले चारे का सेवन कर लिया होगा. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और पशुपालन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. डॉक्टरों की टीम भेड़ों की मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है.
पशुपालन विभाग ने ग्रामीणों को दी सलाह…‘हमारी टीम ने मृत भेड़ों के सैंपल लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल हम ग्रामीणों को सतर्क रहने और अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दे रहे हैं.’
प्रशासन से मदद की गुहार भेड़ पालक कानाराम ने बताया कि मैंने बहुत मेहनत से ये भेड़ें खरीदी थीं. अब एक साथ इतनी भेड़ों की मौत हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है. मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि मेरी मदद की जाए. उसने दो महीने पहले ही करीब 60 भेड़ों को खरीदा था. लेकिन इस अप्रत्याशित घटना ने उसे आर्थिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाया है. उसने प्रशासन और सरकार से मदद मांगी है.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 17:24 IST
homerajasthan
ऐसा दर्दनाक हादसा कि पूरे गांव में फैली दहशत, अचानक एक साथ 35 भेड़ों की मौत