Sheetala Ashtmi 2025: शीतला अष्टमी पर जयपुर में अवकाश घोषित, सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Last Updated:March 20, 2025, 19:05 IST
जिला कलेक्टर ने शीतला अष्टमी के अवसर पर पूरे जयपुर जिले में अवकाश का आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. यदि किसी निजी स्कूल की ओर से आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो संबंधित प्रशास…और पढ़ें
स्कूल खुले रखे तो होगी कार्रवाई
हाइलाइट्स
शीतला अष्टमी पर जयपुर में 21 मार्च को अवकाश घोषित.सभी सरकारी और निजी स्कूल, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.आदेश उल्लंघन पर निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
काजल मनोहर/जयपुर. शीतला अष्टमी के अवसर पर 21 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. जयपुर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के अलावा सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे. इस अवकाश के चलते 21 मार्च को शीतला अष्टमी, 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने से सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.
जयपुर की आराध्य देवी है शीतला माताशीतला अष्टमी के दिन माता पार्वती के अवतार मानी जाने वाली शीतला माता की पूजा की जाती है. जयपुर में शीतला माता को आराध्य देवी माना जाता है, और यहां यह पर्व पारंपरिक विधि-विधान से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं एक दिन पहले बने बासी भोजन का भोग शीतला माता को अर्पित करती हैं, जिसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते हैं. इसी परंपरा के तहत हर साल शीतला अष्टमी पर कलेक्टर पावर से अवकाश घोषित किया जाता है.
स्कूल खुले तो होगी कार्रवाईजिला कलेक्टर ने शीतला अष्टमी के अवसर पर संपूर्ण जयपुर जिले में अवकाश घोषित किया है. आदेश के तहत सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. यदि कोई निजी स्कूल इस दिन खुलता है, तो प्रशासन के खिलाफ आदेश की अवहेलना की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, जयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी विभागों में भी अवकाश रहेगा. इस फैसले से स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है, क्योंकि वे अब परिवार के साथ बास्योड़ा यानी शीतला अष्टमी का त्योहार मना सकेंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 19:05 IST
homerajasthan
सरकारी कर्मचारियों को तीन दिन की छुट्टी, शीतला अष्टमी के साथ इन दिनों छुट्टी