Sheetla Ashtam Bhog unique initiative Jodhpur make cold food

Last Updated:March 21, 2025, 17:31 IST
होली के बाद मारवाड़ में अनेक मेलों का आयोजन किया जाता है. शीतला सप्तमी और अष्टमी पर घरों में ठंडे भोजन खा जाते हैं. मौजूदा दौड़ती-भागती जिंदगी के चलते बाजार में ठंडा भोजन तैयार मिलता है. श्रीजी परिवार की ओर से …और पढ़ेंX
श्री जी हथाई जोधपुर
हाइलाइट्स
शीतला अष्टमी पर जोधपुर में ठंडे भोजन की तैयारीटीना व्यास ने 150-200 ठंडे आइटम्स तैयार किएव्यस्त महिलाओं के लिए ठंडे भोजन की सुविधा
जोधपुर:- शीतला अष्टमी पर आप सबके लिए खुशखबरी है. अगर आप व्यस्तता के चलते ठंडा घर में नहीं बना पाते, माता को चढ़ाने के लिए प्रसाद के रूप में जिस तरह उपयोग किया जाता है, उसको लेकर जोधपुर के जालोरी गेट क्षेत्र में आपके लिए श्री जी हथाई से जुड़ी टीना व्यास ने एक-दो नहीं, बल्कि 150 से 200 तरह के ऐसे ठंडे में खाने वाले आइटम्स आपके लिए तैयार किये, जिनको आप खरीदकर माता को प्रसाद के रूप में ना सिर्फ चढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने घर पर खा भी सकते हैं.
टीना व्यास की ओर से की गई इस पहल के बाद भीतरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में दुकान के बाहर भीड़ लगी हुई है. लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर खरीद भी रहे हैं. उससे पता भी चल रहा है कि लोगों की व्यस्तता है. जोधपुर के काफी लोग इस तरह से पकवान नहीं बना पाते, उनको राहत देने का काम टीना व्यास ने किया है.
महिलाओं के पास समय कम, इसलिए की पहलहोली के बाद मारवाड़ में अनेक मेलों का आयोजन किया जाता है. शीतला सप्तमी और अष्टमी पर घरों में ठंडे भोजन खा जाते हैं. मौजूदा दौड़ती-भागती जिंदगी के चलते बाजार में ठंडा भोजन तैयार मिलता है. श्रीजी परिवार की ओर से जोधपुर शहर में ठंडे भोजन की तैयारी की गई. ये कहते हैं कि आजकल की व्यस्तम जिंदगी में महिलाओं के पास समय कम होता है. ऐसे में वो घर पर ठंडा भोजन नहीं बना सकती, उसको ध्यान में रखकर बनाया गया है.
150 से 200 तरह के आइटम तैयार शीतला अष्टमी की पूजा में अक्सर माता शीतला को ठंडी चीजों का भोग लगाया जाता है, जिसको लेकर टीना व्यास ने जोधपुर वासियों के लिए विशेष व्यंजन बनाए गए. यहां पर ठंडे भोजन में खाजा, पूड़ी, दही, खिंचियां, पापड़, दही, भल्ला, गुंजिया, बूंदी, पूड़ी, पंचकुड़ा तैयार किए गए हैं. सागरी की सब्जी, केरी गुंदे सब्जी, कई तरह के आचार और खाजा, नमकीन से बने 150 तरह के आइटम इस बार बनाए हैं, जो माता जी को प्रसाद और ठंडे में खाने के लिए बनाए, ताकि लोग घर पर खा भी सकते हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 17:31 IST
homerajasthan
शीतला अष्टमी पर जोधपुर में खास पहल; इस शख्स ने तैयार कर दिए 200 तरह के पकवान