Sheetla ashtami puja Roadways bus crushed woman going to temple in Udaipur Dragged up to 50 feet death on the spot
हाइलाइट्स
उदयपुर के अंबा माता थाना इलाके की घटना
मां का शव देखकर उसकी बेटी आई सदमे में
हादसा बुधवार को अलसुबह साइफन चौराहे पर हुआ
कमल दखनी.
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में शीतला अष्टमी (Sheetla Ashtami) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां शीतला अष्टमी पर पूजा के लिए मंदिर जा रही एक महिला को रोडवेज ने अपने चपेट में ले लिया. उसके बावजूद चालक ने बस को रोका नहीं और उसे दौड़ाता रहा. इसके कारण महिला करीब 50 फीट तक बस के साथ सड़क पर घसीटती रही. बस के पहिए के नीचे आ जाने से महिला का सिर चकनाचूर हो गया जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में चालक बस को लेकर फरार हो गया. उदयपुर में बीते एक माह में रोडवेज से कुचलकर यह तीसरी मौत हुई है.
पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार को अंबा माता थाना इलाके में साइफन चौराहे के पास अलसुबह हुआ. सायफन के समीप रहने वाली 58 वर्षीय कुमुद जोशी अपनी पुत्री टीना के साथ सुबह करीब 5 बजे पूजा के लिए मंदिर जाने के लिए निकली थी. इस दौरान रोड क्रॉस करते समय तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने कुमुद जोशी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कुमुद जोशी की मौके पर ही मौत हो गई.
चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया
इस दौरान कुमुद जोशी की बेटी कुछ दूरी पर उसके पीछे आ रही थी. हादसे को देखकर वह सदमे में आ गई. हादसे के बाद चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा बस उदयपुर से जोधपुर जा रही थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अंबा माता पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.
आपके शहर से (उदयपुर)
परिजन आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े
उसके बाद मृतका के परिजन और रिश्तेदार मोर्चरी पहुंचे. वे पोस्टमार्टम से पहले मृतका के परिजन के लिए सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता और बस चालाक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए. कुमुद जोशी के पति खेती बाड़ी का काम करते हैं. गौरतलब है कि उदयपुर में बीते एक महीने में रोडवेज बसें तीन महिलाओं को कुचल चुकी हैं. इससे पहले रोडवेज बस ने कोर्ट चौराहे पर दो महिलाओं को बुरी तरह से कुचल दिया था. उससे उनकी भी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big accident, Crime News, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 16:09 IST