Can Apply For National Teacher Award Till June 20 – 20 जून तक कर सकेंगे राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन

शिक्षकों के लिए अच्छी खबर
शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

जयपुर।
बच्चों की पढ़ाई और स्कूल में नवाचार करने वाले शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे। मानव संसाधन मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार.2021 के लिए 20 जून तक आवेदन मांगे हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पुरस्कार योजना संबंधी निर्देश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार बच्चों की पढ़ाई, विद्यालय में नवाचार,सामाजिक सहभागिता के लिए सराहनीय कार्यों के आधार पर शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षक और संस्था प्रधान एमएचआरडी की वेबसाइट (nationalawardstoteachers.education.gov.in) पर प्रोफॉर्मा या वीडियो अपलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव आरसी मीणा की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 20 जून तक नामांकन होने के बाद जिलास्तरीय मूल्यांकन समिति शिक्षकों के नामों में से शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रतिभागियों के नाम छांटेगी। इस लिस्ट की जांच प्रदेशस्तरीय समिति करेगी। प्रदेशभर की सूची शिक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी। राष्ट्रपति सम्मान के लिए शिक्षकों के चयन में शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग, बच्चों का जीवनस्तर उठाने के लिए किए गए प्रयास आदि मानक शामिल किए गए हैं।
यह शिक्षक कर सकेंगे आवेदन
पुरस्कार के लिए सरकारी, सीबीएसई, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल के शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगे।
राज्य से नामित होंगे 6 शिक्षक
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन इस वेबसाइट पर करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद डाउनलोड प्रति के साथ सभी जरूरी कागजातों को चार प्रतियों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाना होगा। शिक्षकों से आवेदन पत्र मिलने के बाद जिला चयन समिति सभी कागजातों की जांच करेगी और उसके बाद आवेदनों को आगे बढ़ाया जाएगा। राज्य के कमेटी 6 शिक्षकों के नाम भेज सकेगी। वहीं जिले से तीन शिक्षकों के नाम राज्य स्तरीय कमेटी को भेजे जाएंगे जो 6 शिक्षकों के नाम प्रदेश से भेजेगी। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक नेशनल अवाड्र्स टू टीचस.र्2021 से शिक्षक स्व नामांकन कर सकेंगे। रजिस्टे्रशन के बाद मोबाइल नंबर व ई.मेल पर एक्टीवेशन लिंक और ओटीपी से वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 1958 से शुरू किए गए थे। राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए आवेदक के शैक्षणिक के अलावा सामाजिक कार्य, एनएसएस, एनसीसी, संस्कृति और समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कामों की जानकारी देनी अनिवार्य है।
इन तारीखों का रखें विशेष ध्यान
1 जून से 20 जून तक : पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
1 से 15 जुलाई तक : जिला स्तर पर बनाई कमेटी द्वारा उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट।
16 से 30 जुलाई तक : राज्यस्तरीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम शॉर्टलिस्ट करके नेशनल जूरी को भेजेंगे।
2 अगस्त: नेशनल जूरी की तरफ से शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के साथ इंटरेक्शन।
16 अगस्त: अवॉर्ड के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा।
5 सितंबर: पुरस्कार वितरण समारोह।
इनका कहना है,
शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार.2021 के लिए आवेदन 20 जून तक कर सकेंगे। हमने इस संबंध में सभी शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
.सौरभ स्वामी,निदेशक
शिक्षा विभाग।