शेफाली वर्मा की 197 रन की पारी गई बेकार… बंगाल ने 390 रन चेज कर बनाया विश्व कीर्तिमान, आखिरी ओवर में हारा हरियाणा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप हुईं सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में 3 रन से अपना दोहरा शतक चूक गईं. शेफाली ने 115 गेंदों पर 197 रन की बेजोड़ पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम की काम नहीं आई. बंगाल ने आखिरी ओवर में हरियाणा को 5 विकेट से हराकर विश्व कीर्तिमान बना डाला. हरियाणा की ओर से रखे गए 390 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल ने पांच विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.यह महिला लिस्ट ए क्रिकेट में किसी टीम की ओर से सबसे बड़ा रन चेज है. यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया.
हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 389 रन बनाए. शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और 11 छक्के लगाए. उन्हें दूसरे छोर से रीमा सिसोदिया का साथ मिला जिन्होंने 58 रन की पारी खेली. दोनों बैटर्स ने 173 रन की ओपनिंग में साझेदारी की. शेफाली वर्मा 39वें ओवर में आउट हुईं. हरियााण के लिए त्रिवेनी वशिष्ठ ने 46 र बनाए जबकि सोनिया मेधिया ने 61 रन का योगदान दिया, जिसकी मदद से हरियाणा की टीम 400 के नजदीक पहुंच पाई.
विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी…अस्पताल में कराया गया भर्ती, सचिन के दोस्त की हालत गंभीर
विनोद कांबली को हुई कौन सी बीमारी? आनन फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें हेल्थ अपडेट
बंगाल को ओपनर्स ने दिलाई शतकीय शुरुआत390 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. सास्थी मंडल ने 52 और धारा गुज्जर ने 69 रन की पारी खेली. दोनों ने 9 ओवर में ही 100 रन जोड़ लिए थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी तनुश्री सरकार ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूती प्रदान की. सरकार ने 113 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर प्रयंका बाला ने नाबाद 88 रन बनाए. रिशिता बासू ने नाबाद 11 रन बनाए. उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टीम को जीत दिलाई.
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट का रिकॉर्ड टूटामहिला लिस्ट ए क्रिकेट में इससे पहले सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम के नाम दर्ज था. साल 2019 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिकट्स ने केंटरबरी के खिलाफ 309 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया था. महिला इंटरेशनल क्रिकेट में श्रीलंका ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 305 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था.
Tags: Shafali verma, Women cricket
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 22:38 IST