‘पंजाब का बेटा…’ BB19 में पहली नॉमिनेट हुए शहबाज, शहनाज गिल ने फिल्म प्रमोशन के बीच भाई के लिए मांगे वोट

Last Updated:October 28, 2025, 19:16 IST
बिग बॉस 19 में शहबाज बदेशा पहली बार एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए, तो उनकी बहन शहनाज गिल ने फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि शगबाज को ज्यादा से वोट दें. शहनाज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पंजाब में हैं. वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने भी गई थीं.
शहनाज गिल ने भाई शहबाज को सपोर्ट किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. शहनाज़ गिल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं. यह फिल्म 31 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस मौके पर शहनाज़ गिल और फिल्म की कास्ट ने अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में जाकर आशीर्वाद लिया. श्री हरमंदिर साहिब में प्रार्थना करने के बाद, शहनाज़ को अमृतसर में फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. उन्होंने एक फैन द्वारा लाए गए केक को भी उन्होंने काटा. इसके अलावा, शहनाज ने बिग बॉस 19 में गए उनके भाई शहबाज बदेशा को भी सपोर्ट करने की अपील की.
शहबाज बदेशा बिग बॉस 19 में पहली बार एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए हैं. शहबाज के नॉमिनेशन के बाद शहनाज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें भी शेयर की. इनमें वह शहबाज के प्रिंट वाली टी-शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी फिल्म का प्रमोशन किया, लेकिन शहबाज का नाम तक नहीं लिया.
शहनाज गिल का पोस्ट.
शहनाज गिल ने लिखा, “इक कुड़ी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है.” इससे पहले शहनाज ने हरमिंदर साहिब के दर्शन करने के बाद फैंस से अपील शहबाज को सपोर्ट करने की अपील की. उन्होंने कहा, “मेरा सफर अच्छा रहा है. मेरे भाई का भी सफर अच्छा चल रहा है. बस आप लोग सपोर्ट करें. पंजाब के लोग वोट करो. अपने गर का बंदा है वो.”
View this post on Instagram



