Shehbaz Sharif Enters Putin Meeting: Shehbaz Sharif Gatecrashes Putin Erdogan Meeting After Long Wait | Pakistan Diplomatic Embarrassment- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जबरन पुतिन एर्दोगन की मीटिंग में घुसे

Last Updated:December 13, 2025, 07:13 IST
तुर्कमेनिस्तान में हुए एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को रूस और तुर्की के राष्ट्रपतियों की बैठक के बाहर लंबा इंतजार करना पड़ा. बाद में वह बिना बुलावे बैठक में पहुंच गए, जिसे पाकिस्तान की बड़ी कूटनीतिक बेइज्जती माना जा रहा है. पुतिन एकदम असहज दिखाई दे दिए.
ख़बरें फटाफट
पुतिन एर्दोगन की मीटिंग में जबरन घुसे शहबाज.
तुर्कमेनिस्तान में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की डिप्लोमेसी का मजाक बना है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने का कार्यक्रम था. लेकिन पुतिन उनसे मिलने नहीं आए, बल्कि 40 मिनट तक इंतजार कराया. दरअसल पुतिन तब तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात कर रहे थे. पुतिन का इंतजार करते-करते आखिर शहबाज से रहा नहीं गया और आखिरकार तय प्रोटोकॉल तोड़ते हुए वह पुतिन-एर्दोगन की मीटिंग में घुस गए. इस दौरान पुतिन और एर्दोगन बातचीत कर ही रहे थे.
किस जगह हुई पाकिस्तान की डिप्लोमैटिक बेइज्जती?
यह पूरा घटनाक्रम तुर्कमेनिस्तान की तटस्थता की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि शहबाज शरीफ अपने विदेश मंत्री इशाक डार के साथ एक अलग कमरे में बैठे हुए हैं और साफ तौर पर बेचैन नजर आ रहे हैं. तय समय बीत जाने और किसी बुलावे के न आने के बाद शहबाज शरीफ अचानक उस हॉल में पहुंच गए, जहां रूस और तुर्की के राष्ट्रपति आमने-सामने चर्चा कर रहे थे.
Pakistan’s Prime Minister Shehbaz Sharif, Turkey’s President Tayyip Erdogan and Russia’s President Vladimir Putin were seen holding informal talks on the sidelines of a multilateral summit in Turkmenistan on Tuesday, briefly exchanging views before their scheduled sessions. pic.twitter.com/iYJFZO7Brv



