ऋषभ पंत के घर बजेगी शहनाई, रोहित, कोहली और धोनी के शादी आने की उम्मीद

Last Updated:March 11, 2025, 12:34 IST
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से मसूरी में होगी. शादी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी शामिल हो सकते हैं.
ऋषभ पंत के बहन की शादी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और एम एस धोनी के शामिल होने की उम्मीद है.
हाइलाइट्स
ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी मसूरी में होगी.रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी शादी में शामिल हो सकते हैं.साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के घर जल्दी ही शहनाई बजने वाली है. इस सुपर स्टार की बहन साक्षी पंत की शादी होने जा रही है. इसमें खास मौके पर टीम इंडिया के तमाम दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. शादी की रस्में मंगलवार और बुधवार को मसूरी में एक गुप्त स्थान पर होंगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शादी में शामिल हो सकते हैं.
साक्षी पंत की शादी बिजनेसमैन अंकित चौधरी से हो रही है. दोनों ने लगभग नौ साल डेट करने के बाद पिछले साल सगाई की थी. पिछले साल 5 जनवरी को दोनों की सगाई हुई थी. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी जनवरी 2024 में लंदन में हुई सगाई समारोह में शामिल हुए थे. यूके में पढ़ाई करने वाली साक्षी सोशल मीडिया पर अपने यात्रा की तस्वीरों और ट्रेंडी आउटफिट्स के कारण काफी लोकप्रिय हैं.