उदयपुर में फिर बजेगी शहनाई! नुपूर सेनन–स्टेबिन बेन की रॉयल वेडिंग की तैयारी तेज

Last Updated:December 04, 2025, 12:47 IST
Udaipur Royal Wedding : झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर हाई-प्रोफाइल वेडिंग का साक्षी बनने जा रही है. कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन 8-9 जनवरी को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा सकते हैं. शहर के होटल फेयर माउंट का नाम सामने आ रहा है. परिवार और चुनिंदा बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी इस वेडिंग को और खास बनाएगी.
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर रॉयल वेडिंग का साक्षी बनने की तैयारी में है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपूर सेनन और उनके बॉयफ्रेंड, सिंगर स्टेबिन बेन की शादी को लेकर शहर में चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों 8 और 9 जनवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आयोजन के लिए उदयपुर के होटल फेयर माउंट का नाम सामने आ रहा है, हालांकि इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि यह समारोह बेहद प्राइवेट होगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ चुनिंदा बॉलीवुड स्टार शामिल होंगे. नुपूर और स्टेबिन पिछले करीब तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और कई इवेंट्स तथा अवॉर्ड फंक्शंस में एक साथ दिखाई दे चुके हैं. उनकी बॉन्डिंग को लेकर फैंस में भी चर्चा रहती है.

उदयपुर में हाल ही में भी एक हाई-प्रोफाइल वेडिंग हुई थी. 21 से 24 नवंबर के बीच अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू का भव्य विवाह समारोह उदयपुर में आयोजित हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के दिग्गजों की मौजूदगी ने शहर को सुर्खियों में ला दिया था.
Add as Preferred Source on Google

नुपूर सेनन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘नागेश्वर राव’ से की थी. बॉलीवुड में उनका डेब्यू नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ से हुआ. इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट एलबम सॉन्ग ‘मैं किसी और का हूं… फिलहाल’ में भी नजर आईं. नुपूर की एक्टिंग और म्यूजिक वीडियोज ने उन्हें युवा कलाकारों की फेहरिस्त में खास पहचान दिलाई है.

वहीं स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने फिल्मों ‘शिमला मिर्ची’, ‘होटल मुंबई’ और टीवी सीरीज ‘कैसी ये यारियां’ के लिए गाने गाए हैं. यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उनके सॉन्ग्स करोड़ों व्यूज हासिल कर चुके हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है.

उदयपुर पहले भी देश–विदेश के दिग्गजों की शादी की मेजबानी कर चुका है. यहां हार्दिक पंड्या, परिणीति चोपड़ा, रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, ईशा अंबानी और कंगना रनौत के भाई अक्षय रनौत जैसी बड़ी हस्तियों की शादियां हो चुकी हैं. खूबसूरत झीलें, राजमहल और लक्जरी होटल इस शहर को ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग की सूची में शीर्ष पर रखते हैं.

नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की संभावित शादी ने एक बार फिर उदयपुर की रौनक बढ़ा दी है. वेडिंग इंडस्ट्री, होटल कारोबार और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में भी उत्साह नजर आ रहा है. यदि इस शादी की आधिकारिक घोषणा होती है, तो उदयपुर नए साल की शुरुआत एक और रॉयल वेडिंग के साथ करेगा.
First Published :
December 04, 2025, 12:47 IST
homerajasthan
उदयपुर में फिर बजेगी शहनाई नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की रॉयल शादी की चर्चा तेज



