त्रिशा कृष्णन के घर जल्द बजेगी शहनाई? एक्ट्रेस के मम्मी-पापा ने चुन लिया ‘दूल्हा’, चंडीगढ़ का है बिजनेसमैन!

Last Updated:October 10, 2025, 16:42 IST
त्रिशा कृष्णन ने पहले बिजनेसमैन वरुण मणियन से सगाई की थी. दोनों ने साल 2015 में एक-दूसरे को अंगूठियां पहनाई थीं, लेकिन जल्द ही उनका रिश्ता खत्म हो गया था. अब खबर आई है कि त्रिशा कृष्णन के मम्मी-पापा ने उनके लिए दूल्हा सेलेक्ट कर लिया है, जो चंडीगढ़ का बिजनेसमैन है.
नई दिल्ली: तमिल और तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन जल्द ही शादी करने की योजना बना रही हैं. कुछ खबरें दावा कर रही हैं कि उनके माता-पिता ने उनके लिए एक लड़के को चुन लिया है जो चंडीगढ़ से है. त्रिशा कृष्णन के कथित दूल्हे के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों परिवार कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

त्रिशा ने हाल में शादी की चर्चाओं पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह सही शख्स के मिलने पर शादी को तैयार हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सही समय अभी नहीं आया है.’ त्रिशा के माता-पिता ने अभी तक उनकी शादी की अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

त्रिशा पहले बिजनेसमैन वरुण मणियन से सगाई कर चुकी थीं. उन्होंने 2015 में एक-दूसरे के साथ अंगूठियां बदली थीं लेकिन उनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया. रिपोर्टों में सगाई टूटने की वजह बताई गई कि वरुण फिल्मों में उनके एक्टिंग के खिलाफ था. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

विजय और त्रिशा सालों से तमिल सिनेमा के सबसे फेवरेट ऑन-स्क्रीन कपल में से एक रहे हैं. उनकी शानदार केमिस्ट्री ‘घिल्ली’, ‘तिरुपाची’ (Thirupaachi), कुरुवी (Kuruvi) जैसी हिट फिल्मों में देखने को मिली.(फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

विजय और त्रिशा ने ‘कुरुवी’ के बाद अचानक एक-साथ काम करना बंद कर दिया, जिससे अफवाहें फैल गईं कि ‘घिल्ली’ (Ghilli) के दौरान उनकी नजदीकी कुछ और बढ़ गई थी. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

अफवाहें भी थीं कि विजय के परिवार ने उनसे ‘कुरुवी’ के बाद त्रिशा से दूरी बनाए रखने के लिए कहा था. हालांकि, दोनों सितारों ने किसी भी रोमांस को नकारते हुए कहा कि वे ‘सिर्फ दोस्त’ हैं. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

त्रिशा और विजय ने 15 साल बाद लिया (Leo) में स्क्रीन पर फिर से साथ काम किया, जिससे फैंस के बीच उत्साह फैल गया. याद दिला दें कि थलापति विजय लंबे समय से संगीता सोर्नालिंगम से शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं. कपल ने साल 1999 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं – जेसन संजय और दिव्या साशा. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)

42 साल की त्रिशा को कुछ वक्त पहले कमल हासन के साथ ‘ठग लाइफ’ (Thug Life) में देखा गया था. एक्ट्रेस की शादी को लेकर उनके फैंस काफी रोमांचित हैं. (फोटो साभार: Instagram/trishakrishnan)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 10, 2025, 16:42 IST
homeentertainment
त्रिशा के घर जल्द बजेगी शहनाई? एक्ट्रेस के मम्मी-पापा ने चुन लिया दूल्हा



