Rajasthan

सीकर में बना शेखावाटी का सबसे बड़ा सीएनजी मदर स्टेशन, 24 घंटे हाई प्रेशर के साथ मिलेगी सुविधा-Shekhawati’s biggest CNG mother station built in Sikar, facility will be available with 24 hours high pressure

सीकर. अब बड़े-बड़े स्मार्ट सिटीज की तरह सीकर में चालक अपनी गाड़ी में सीएनजी स्टेशन से सीएनजी डलवा सकते हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा सिटी गैस डिसटीब्यूशन सीकर की और से जयपुर-सीकर नेशनल हाइवे पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सीएनजी के मदर स्टेशन का लोकार्पण किया गया गया है. यह यह स्टेशन शेखावाटी क्षेत्र का पहला स्टेशन होगा, जहां 24 घंटे सीएनजी गैस उपलब्ध होगी.

सीएनजी गैस पाइपलाइन से जुड़ा है मदर स्टेशनइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन डायरेक्टर सेंथिल कुमार ने बताया कि सीकर में बना सीएनजी मदर स्टेशन डायरेक्ट सीएनजी गैस की पाइपलाइन से जुड़ा हुआ है. यहां पर 24 घंटे अधिक प्रेशर में सीएनजी गैस मिलेगी. अभी फोर-व्हीलर, थ्री-व्हीलर के साथ ही हाल ही में टू-व्हीलर भी सीएनजी के आने लग गए हैं. अब निश्चित तौर पर सीएनजी के व्हीकल्स में बढ़ोतरी होगी और सीएनजी की खपत भी बढ़ जाएगी. इसके लिए पहले से ही सीएनजी के स्टेशन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा खोले जा रहे हैं.

सीएनजी के है बहुत सारे फायदेडायरेक्टर सेंथिल कुमार ने बताया कि सीएनजी से प्रदूषण कम होना सबसे महत्वपूर्ण है. लोगों में भ्रांति फैली हुई है कि सीएनजी की माइलेज कम है, तो ऐसा बिल्कुल भी है नहीं है. सीएनजी की माइलेज पेट्रोल-डीजल के समान ही है और यह काफी सस्ता है. आने वाले दिनों में देश में सीएनजी के वाहनों में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि यह इकोनामी के हिसाब से सबसे अच्छा है और पर्यावरण प्रदूषण को भी रोकता है.

सबसे बड़ा स्टेशन बना सीकर मेंअभी हाल ही में सीकर जिले में 11 सीएनजी के स्टेशन है तो वहीं शेखावाटी ज्योग्राफिकल एरिया में 15 सीएनजी के स्टेशन है. सबसे बड़ा स्टेशन सीकर का यही मदर स्टेशन है जो डायरेक्ट सीएनजी पाइपलाइन से जुड़ा हुआ है. सीकर में मदर सीएनजी गैस का लोपर्पन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों ने किया.

FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 20:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj