शर्लिन चोपड़ा को है ये गंभीर बीमारी, दवाइयों के सहारे कट रही है जिंदगी, जानलेवा हो सकती है प्रेग्नेंसी
नई दिल्ली. राखी सावंत के बाद अगर इंटरनेट पर कोई एक्ट्रेस छाई रहती है, तो वो कोई और नहीं शर्लिन चोपड़ा हैं. अक्सर अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों को हैरान करने वालीं शर्लिन चोपड़ा अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं. राज कुंद्रा के पोर्न रैकेट मामले में भी शर्लिन चोपड़ा खूब सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी उस बीमारी के बारे में बताया, जिससे वो जूझ रही हैं और इस वजह से वह कभी मां बनने के बारे में सोच भी नहीं सकती.
शर्लिन चोपड़ा ने अपनी बीमारी के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इसी बीमारी की वजह से 2021 में उनकी किडनी भी फेल हो गई थी. शर्लिन ने बताया कि उन्हें जो बीमारी हुई है, उसका नाम सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (SLE) है.
पूरी जिंदगी खानी है दवाइयां‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बताया, ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया है कि इस बीमारी पर कंट्रोल रखने के लिए मुझे अपनी पूरी जिंदगी दवाइयां खानी पड़ेगी. एक्टर््रेस ने आगे बताया कि वह दिन में तीन बार दवाइयां लेती हैं.
जानलेवा हो सकती है प्रेग्नेंसीएक्ट्रेस ने बातचीत में अपनी मां बनने के दुख को भी साझा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि इस बीमारी की वजह से मां नेचुरल तरीके से मां नहीं बन सकती. क्योंकि वो बच्चे और मां दोनों के लिए जानलेवा हो सकता है. इसलिए डॉक्टर्स ने साफ तौर पर कहा कि मुझे कभी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
क्या होगा बच्चों का नाम?शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया कि वह मां बनना चाहती हैं और उसके लिए वह दूसरे विकल्पों की तलाश में हैं, जिससे उन्हें कम से कम तीन या चार बच्चे होने की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि हर बच्चे का नाम A से शुरू हो. मुझे A से शुरू होने वाले नाम से बेहद लगाव है.
‘मैं एक मां बनने के लिए ही पैदा हुई हूं’शर्लिन ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं एक मां बनने के लिए ही पैदा हुई हूं क्योंकि जब भी मैं बच्चों के बारे में सोचती हूं तो मुझे एक अलग ही खुशी महसूस होती है. बच्चों के आने से पहले ही मैं बहुत खुश हूं. सोचिए कि उनके आने के बाद मैं कितनी खुश होंगी. उन्होंने ये साफ किया किमैं काम करना जारी रखूंगी. उन्हें अपने साथ लेकर चलूंगी. शुरू में एक नैनी रखूंगी, जो उनकी देखभाल करेगी.’
क्या एसएलई एक गंभीर बीमारी है?सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमेटोसस (एसएलई) एक ऑटोइम्यून बीमारी है. इस बीमारी में, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ ऊतकों पर हमला करती है. यह त्वचा, जोड़ों, गुर्दे, मस्तिष्क और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकती है.
Tags: Entertainment news., Sherlyn Chopra
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 08:18 IST