शेरपुर पंचायत समिति मुख्यालय निर्णय | Thank You Rally Sherpur 2025

Last Updated:December 10, 2025, 09:57 IST
Sherpur: राजस्थान सरकार द्वारा शेरपुर को पंचायत समिति मुख्यालय बनाए रखने के निर्णय के बाद 24 गाँवों के हजारों ग्रामीणों ने 70 ट्रैक्टरों और 40 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ करौली तक धन्यवाद यात्रा निकाली. ग्रामीणों ने इस फैसले को क्षेत्र के विकास और एकता की बड़ी जीत बताया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम आभार ज्ञापन सौंपा.
करौली/हिंडौन. राजस्थान सरकार द्वारा पंचायत समिति मुख्यालय शेरपुर को यथावत रखने के निर्णय के बाद सूरौठ तहसील और आसपास के 24 गाँवों में सोमवार को उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. ग्रामीणों ने इसे अपनी एकता और जनशक्ति की बड़ी जीत मानते हुए, इस खुशी को बड़े स्तर पर मनाने के लिए एक ऐतिहासिक धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और जमकर जश्न मनाया.
यह विशाल काफिला शेरपुर गाँव से शुरू हुआ और हिंडौन सिटी स्थित जिला मुख्यालय करौली तक पहुँचा. यात्रा में शामिल ग्रामीण नारे लगाते हुए, नाचते-गाते हुए आगे बढ़ते रहे. काफिले में 70 से अधिक ट्रैक्टर और लगभग 40 मोटरसाइकलें शामिल थीं, जिसने इस आयोजन को बेहद आकर्षक और विशाल बना दिया. ग्रामीणों का उत्साह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रास्ते में इकट्ठा होते गए और यह यात्रा क्षेत्र में वायरल हो गई.
पूर्व सरपंच बोले—यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं थायात्रा में शामिल जाट समाज के अध्यक्ष और पूर्व सरपंच बाबू सिंह ने इस अवसर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि शेरपुर को पंचायत समिति मुख्यालय बनाए रखने की मांग केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं थी, बल्कि यह क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा से जुड़ा हुआ था.
उन्होंने कहा, “ग्रामीण शुरू से ही स्पष्ट कर चुके थे कि यदि मुख्यालय को अन्यत्र ले जाया गया तो वे किसी भी तरह के बदलाव को स्वीकार नहीं करेंगे. सरकार द्वारा इस जन-मांग को मानना ग्रामीणों के हक की और जनभावना की बड़ी जीत है.”
कलेक्टर को सौंपा गया धन्यवाद ज्ञापनखुशी जाहिर करने के बाद ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन का उद्देश्य: ज्ञापन में राजस्थान सरकार के प्रति आभार जताया गया.
स्वीकृति: ज्ञापन में लिखा गया कि राजस्थान सरकार ने शेरपुर को “पंचायत समिति शेरपुर” घोषित कर मुख्यालय को यथावत रखने का जो निर्णय लिया है, वह तर्कसंगत और पूरी तरह से जनहित में है.
शेरपुर की भौगोलिक स्थितियाँ अनुकूलग्रामीणों ने इस बात पर जोर दिया कि शेरपुर इस मुख्यालय के लिए एक आदर्श स्थान है. पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले 24 गाँवों से शेरपुर की दूरी महज 8 से 10 किलोमीटर है, जिससे यहाँ तक पहुँचना सभी के लिए आसान है. साथ ही, शेरपुर में सरकारी कार्यालयों के लिए उपयुक्त भूमि और भवन की उपलब्धता भी है, जो इसे मुख्यालय के लिए आदर्श स्थान बनाती है.
इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त खुशी है. धन्यवाद यात्रा ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि शेरपुर के लोग अपने अधिकार और विकास के लिए पूरी तरह एकजुट हैं.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
December 10, 2025, 09:57 IST
homerajasthan
करौली: 70 ट्रैक्टर, 40 मोटरसाइकिल और हजारों ग्रामीण, शेरपुर में क्या हुआ? …



