‘दृश्यम 3’ के लिए एडवांस ले चुके हैं अक्षय खन्ना, चौंका देगी फिल्म छोड़ने की वजह, मेकर बोले- ‘अपने दम पर एक..’

Last Updated:December 27, 2025, 16:09 IST
‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. यहां तक कि मेकर्स ने 2 अक्टूबर 2026 को थिएटर में रिलीज होने की पुष्टि भी कर दी थी. लेकिन इसी बीच अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया. कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि आखिर अक्षय ने फिल्म क्यों छोड़ी और क्या ‘धुरंधर’ स्टार की जगह जयदीप अहलावत लेंगे. अब प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने इस मामले पर खुलकर बात की है
कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से कहा, “हमने अक्षय खन्ना के साथ एग्रीमेंट साइन किया था. उनकी फीस भी कई बार बातचीत के बाद फाइनल हुई थी. उन्होंने जोर दिया कि वे विग पहनना चाहते हैं. लेकिन (डायरेक्टर) अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह प्रैक्टिकल नहीं होगा, क्योंकि ‘दृश्यम 3’ सीक्वल है और इससे कंटीन्यूटी में दिक्कत आएगी.”

कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, “अक्षय ने उनकी बात समझी और अपनी डिमांड छोड़ दी. लेकिन उनके आसपास के लोग उन्हें सलाह देने लगे कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट लगेंगे. फिर उन्होंने दोबारा वही डिमांड रखी. अभिषेक ने भी मान लिया और इस पर बात करने को तैयार हो गए. लेकिन अचानक अक्षय ने हमें बताया कि वे अब फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते.”

कुमार मंगत पाठक ने बताया, “एक समय था जब अक्षय के पास कुछ नहीं था. तब मैंने उनके साथ ‘सेक्शन 375’ (2019) बनाई थी. तब भी कई लोगों ने हमें उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी. सेट पर उनकी एनर्जी बिल्कुल टॉक्सिक है. ‘सेक्शन 375’ से उन्हें पहचान मिली. बाद में मैंने उन्हें ‘दृश्यम 2’ (2022) में साइन किया. ‘दृश्यम 2’ के बाद ही उन्हें बड़े ऑफर मिले. उससे पहले वे 3-4 साल तक घर पर बैठे थे.”
Add as Preferred Source on Google

कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, “यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी के फेस अजय देवगन हैं. ‘छावा’ विक्की कौशल और अक्षय की फिल्म है. ‘धुरंधर’ भी रणवीर सिंह की फिल्म है. अगर अक्षय सोलो फिल्म करें तो वह भारत में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी. अगर उन्हें लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं तो उन्हें किसी स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट की फिल्म बनाकर देखना चाहिए कि कौन उनकी फिल्म को हरी झंडी देता है.”

कुमार मंगत पाठक ने कहा “कुछ एक्टर्स मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करते हैं और जब फिल्में हिट हो जाती हैं तो वे खुद को स्टार समझने लगते हैं. अक्षय के साथ भी यही हुआ है. उन्हें लगता है कि वे अब सुपरस्टार हैं. सक्सेस उनके सिर चढ़ गई है. उन्होंने हमसे कहा, ‘धुरंधर मेरे कारण चल रही है.’ उन्हें समझना चाहिए कि ‘धुरंधर’ के हिट होने के कई कारण थे.”

कुमार मंगत पाठक ने आगे बताया, “जब उन्होंने अपने अलीबाग फार्महाउस में स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने कहा, ‘यह 500 करोड़ की फिल्म है. मैंने जिंदगी में ऐसी स्क्रिप्ट नहीं सुनी.’ उन्होंने अभिषेक और राइटर को गले भी लगाया. फिर फीस को लेकर बातचीत हुई और एग्रीमेंट साइन हुआ. उन्हें एडवांस भी मिला और हमने उनके कपड़ों के लिए डिजाइनर को भी पेमेंट कर दिया. लेकिन शूटिंग से 10 दिन पहले ही उन्होंने फिल्म छोड़ दी.”

कुमार मंगत पाठक ने कहा, “‘दृश्यम’ बहुत बड़ा ब्रांड है. इसमें अक्षय हैं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अब उनकी जगह जयदीप अहलावत को लिया गया है. भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर और सबसे जरूरी, उनसे बेहतर इंसान मिला है. मैंने जयदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक ‘आक्रोश’ (2010) भी प्रोड्यूस की थी.”

कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, “उनके व्यवहार की वजह से मुझे नुकसान हुआ है. मैं लीगल एक्शन लेने जा रहा हूं. मैंने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है, लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया है… मैं हैरान हूं. ‘दृश्यम 3’ वहीं से शुरू होती है जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी. ऐसे में उनके किरदार के अचानक बाल कैसे आ सकते हैं? क्या दुनिया में ऐसी कोई टेक्नोलॉजी है जो मिनटों में बाल उगा दे?” फिलहाल, अक्षय खन्ना ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 27, 2025, 16:09 IST
homeentertainment
‘दृश्यम 3’ के लिए एडवांस ले चुके हैं अक्षय, मेकर ने बताई फिल्म छोड़ने की वजह



