shikhar dhawan birthday struggle story from out for zero in debut match to gabbar of cricket know interesting story of team india opener | Shikhar Dhawan Birthday: महज 12 साल की उम्र में थामा बैट, कई बार हुए टीम से ड्रॉप, पढ़ें ‘गब्बर’ की दिलचस्प स्टोरी

नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2023 12:28:12 pm
Shikhar Dhawan Birthday: शिखर धवन आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। धवन ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने जीरो से शुरुआत की। उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। आज उन्हें क्रिकेट की दुनिया में गब्बर के नाम से जाना जाता है।
Shikhar Dhawan Birthday: कहते हैं इंसान में कुछ कर गुजरने का जोश, जज्बा और जुनून हो एक दिन सफलता उसके कदम जरूर चूमती है। कुछ ऐसी ही कहानी है भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ गब्बर की। शिखर धवन आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। गब्बर के इस दिन को खास बनाने के लिए उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। भले कुछ समय से शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन अभी भी वह क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करते हैं। शिखर धवन ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने जीरो से शुरुआत की। उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। फर्श से अर्श पर पहुंचने के बाद भी कई बार टीम से बाहर हुए, लेकिन हर बार दमदार वापसी की। आज उन्हें क्रिकेट की दुनिया में गब्बर के नाम से जाना जाता है। आइये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी दिलचस्प कहानी।