Sports

Shikhar Dhawan new girl friend sophie shine education professional career। शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी अबुधाबी में कार्यरत हैं.

Last Updated:May 02, 2025, 21:04 IST

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. सोफी बेहद खूबसूरत हैं और वह किसी मॉडल से कम नहीं हैं. उनकी खूबसूरती के धवन दीवाने हैं. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर धवन इस ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थकत…और पढ़ेंशिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड कितनी पढ़ी लिखी हैं?  कहां की रहने वाली हैं सोफी

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी का जन्म आयरलैंड में हुआ है.

हाइलाइट्स

सोफी शाइन और शिखर धवन लगातार एक साथ देखे जा रहे हैं सोफी शाइन आबुधबी में कार्यरत हैं सोफी खूबसूरती के मामले में मॉडल को फेल कर रही हैं

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन चर्चा में हैं. धवन अपने खेल के लिए नहीं बल्कि निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें फिर से प्यार हुआ है. धवन आयरलैंड की खूबसूरत लड़की सोफी शाइन को अपना दिल दे बैठे हैं. आयरलैंड में जन्मी अबुधाबी में रह रही सोफी शाइन के साथ धवन के कथित संबंधों को लेकर खूब बातें हो रही हैं.सोफी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर धवन के साथ फोटो अपलोड कर माय लव लिखा. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया.दोनों पिछले कुछ समय से एक साथ घूमते हुए देखे जा रहे हैं. धवन और सोफी को पहली बार पब्लिक प्लेस में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान देखा गया.दोनों भारतीय टीम के मैच का लुत्फ उठाने स्टेडियम पहुंचे थे.

सोफी शाइन (Sophie Shine) का जन्म आयरलैंड में हुआ है. वह अबुधाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में एक वरिष्ठ पद पर हैं. उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. सोफी ने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से स्नातक किया और वर्तमान में अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में दूसरे वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं. हालांकि यह ज्ञात नहीं है कि वे पहली बार कब मिले थे.शाइन आईपीएल 2024 के दौरान धवन के साथ स्टेडियम में गई थीं.

बाबर से लेकर अफरीदी के दामाद तक, नहीं दिखेंगे भारत में, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर कड़ी कार्रवाई

GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, 38 गेंदों पर 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे शुभमन गिल

धवन और सोफी की मुलाकात 2023 में हुई थीरिपोर्ट के अनुसार, शिखर धवन ने पहली बार 13 जून, 2023 को सोफी शाइन के इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया था. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि धवन की शाइन से मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी. कथित तौर पर, यह एक अनौपचारिक दोस्ती के रूप में शुरू हुई. लेकिन बाद में कुछ गहरी हो गई. यह भी बताया गया है कि दोनों एक साल से अधिक समय से एक साथ रह रहे हैं.

शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थीशिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी. आयशा भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं, जिनके पिता बंगाली और मां ब्रिटिश हैं. उनके पास भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोहरी नागरिकता है. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. शिखर ने आयशा को क्रिकेटर हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए. इसके बाद उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, और दोनों की बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने 2009 में सगाई की और 2012 में सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की.

आयशा शिखर से 10 साल बड़ी थीं और उनकी यह दूसरी शादी थी.शादी के कुछ साल बाद शिखर और आयशा के रिश्ते में तनाव की खबरें आने लगीं. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, और आयशा ने शिखर की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम से हटा दीं. सितंबर 2021 में आयशा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए तलाक की जानकारी दी. 4 अक्टूबर 2023 को कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी.

Location :

New Delhi,Delhi

homecricket

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड कितनी पढ़ी लिखी हैं? कहां की रहने वाली हैं सोफी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj