Shikhar Dhawan reaction Bangladesh Violence: ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती…गुस्से में टीम इंडिया के ‘गब्बर’

Last Updated:January 07, 2026, 19:30 IST
Shikhar Dhawan reaction Bangladesh Violence: शिखर धवन ने बांग्लादेश के कलीगंज में एक हिंदू विधवा के साथ कथित गैंगरेप की निंदा की है. टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.धवन ने पीड़िता के लिए न्याय की प्रार्थना की. आरोप है कि दो लोगों ने 40 साल की एक महिला पर हमला किया.
शिखर धवन का दिल टूट गया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा पर कथित हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ‘कहीं भी, किसी के भी खिलाफ ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती.’ बांग्लादेश के झेनैदाह जिले के कलिगंज सब-डिवीजन में एक 40 साल की हिंदू महिला का कथित तौर पर दो लोगों ने गैंगरेप किया.उसे एक पेड़ से बांध दिया गया और उसके बाल भी काट दिए गए. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस घटना की निंदा सोशल मीडिया पर की. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में में लिखा, ‘बांग्लादेश में एक हिंदू विधवा पर हुए क्रूर हमले के बारे में पढ़कर दिल टूट गया.किसी के भी खिलाफ, कहीं भी, ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती. न्याय के लिए प्रार्थना और पीड़ित के लिए समर्थन.’ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत में उसने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसने कलिगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 में शाहिन और उसके भाई से 20 लाख टका में तीन डेसिमल जमीन के साथ एक दो-मंजिला घर खरीदा था. उसने आरोप लगाया कि जब उसने शाहिन को मना कर दिया, तो वह बाद में उसे गलत प्रस्ताव देने लगा और परेशान करने लगा.
शिखर धवन का दिल टूट गया.
महिला के बाल काट दिए गएशिकायत में कहा गया है कि शनिवार शाम को जब उसके गांव के दो रिश्तेदार उससे मिलने आए थे, तो शाहिन और उसके साथी हसन जबरदस्ती घर में घुस गए और उसके साथ रेप किया. आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने 50,000 टका (लगभग 37,000 रुपये) की मांग की. जब उसने पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने कथित तौर पर उसके रिश्तेदारों पर हमला किया और उन्हें भगा दिया. महिला ने आगे आरोप लगाया कि जब उसने मदद के लिए चिल्लाया, तो उन लोगों ने उसे एक पेड़ से बांध दिया, उसके बाल काट दिए, इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर फैला दिया.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलासिंगापुर में जुलाई हिंसा के मास्टर माइंड शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पड़ोसी देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन भड़कने के बाद बांग्लादेश में कई हिंदुओं पर हमला किया गया. मंगलवार को एक 25 साल के हिंदू व्यक्ति की मौत हो गई, जब वह चोरी का आरोप लगाने वाली भीड़ से बचने की कोशिश में एक नहर में कूद गया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया कि भंडारापुर गांव के रहने वाले मिथुन सरकार का पीछा स्थानीय लोगों ने किया, जिन्हें उस पर चोरी का शक था. जेसोर जिले में सोमवार को एक हिंदू बिजनेसमैन और एक अखबार के कार्यकारी संपादक राणा प्रताप बैरागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसी दिन 40 साल के एक हिंदू किराना दुकान के मालिक शरत मणि चक्रवर्ती की भी मौत हो गई.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 07, 2026, 19:30 IST
homecricket
ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती…गुस्से में टीम इंडिया के ‘गब्बर’



